LSG vs DC: चटाक-चटाक…147 की स्पीड से मार्क वुड ने बरपाया कहर, शॉ-मार्श के उड़े होश, देखें वीडियो

LSG vs DC: शनिवार शाम लखनऊ में खेले गए मुकाबले में रफ्तार के सौदागर इंग्लिश गेंदबाज Mark Wood ने कहर बरपा दिया।

नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच शनिवार शाम लखनऊ में खेले गए मुकाबले में रफ्तार के सौदागर इंग्लिश गेंदबाज मार्क वुड ने कहर बरपा दिया। आईपीएल में करीब 5 साल बाद लौटे मार्क वुड ने कैपिटल्स के खिलाफ इतनी घातक गेंदबाजी की कि बल्लेबाजों के होश उड़ गए। मार्क वुड ने दो बल्लेबाजों को अपनी बुलेट बॉल से घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। बल्लेबाज बस खड़े कि खड़े ही रह गए। ये नजारा 5वें ओवर में देखने को मिला।

बल्ला ऊंचा करते रह गए पृथ्वी शॉ

ओपनर पृथ्वी शॉ 8 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे थे। वुड की दो गेंद तो शॉ ने जैसे-तैसे निकाल लीं, लेकिन अगली ही बॉल पर उनका क्या हश्र होने वाला था शायद उन्हें नहीं पता था। ओवर द विकेट गेंदबाजी करने आए मार्क वुड ने जैसे ही तीसरी गेंद डाली, ये बॉल टप्पा खाकर इतनी खतरनाक इनस्विंगर बनी कि शॉ बस बल्ला ऊंचा करते ही रह गए और 147KPH की बॉल गिल्लियां बिखेरते हुए बाहर निकल गई। अब बारी थी अगली गेंद की।

घातक गेंद से मार्श के उड़ाए होश

मिचेल मार्श पैर घुमाते हुए जैसे ही क्रीज पर आए, वुड ने अगली ही गेंद पर ठीक उसी तरह उन्हें आउट कर दिया जिस तरह शॉ को बोल्ड किया था। मार्श शॉ से सबक नहीं ले पाए और उन्हें डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। वुड ने इस खतरनाक गेंदबाजी से मानो आग लगा दी। इसके बाद उन्होंने सातवें ओवर की लास्ट बॉल पर सरफराज खान को के.गौतम के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने 4 रन बनाए। मार्क वुड ने पहले तीन ओवरों में महज 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए। गेंदबाज ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से 5 साल बाद महफिल लूट ली है।

5 साल बाद लौटे मार्क वुड ने चटकाए 5 विकेट

मार्क वुड ने पहले ही मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने लास्ट ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल और पांचवीं पर चेतन सकारिया को आउट कर 5 विकेट हॉल पूरा किया। वुड की शानदार गेंदबाजी की बदौलत LSG ने ये मैच 50 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version