Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

LPL 2022: T20 क्रिकेट में शोएब मलिक का हाहाकार, कीरोन पोलार्ड को पछाड़ बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक को भले ही टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिल पाई हो, लेकिन उन्होंने टी 20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिखाया है। शोएब मलिक ने लंका प्रीमियर लीग (LPL 2022) के पहले ही मैच में 30 रन ठोक अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 7, 2022 10:09
Share :
shoaib malik
shoaib malik

नई दिल्ली: पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक को भले ही टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिल पाई हो, लेकिन उन्होंने टी 20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिखाया है। शोएब मलिक ने लंका प्रीमियर लीग (LPL 2022) के पहले ही मैच में 30 रन ठोक अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया। वह वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को पछाड़ टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए।

शोएब मलिक के नाम टी 20 क्रिकेट में 11,932 रन

मलिक ने जाफना किंग्स और गाले ग्लेडिएटर्स के बीच LPL 2022 के पहले मुकाबले में जाफना किंग्स की ओर से खेलते हुए ये मुकाम हासिल किया। मलिक के नाम टी 20 क्रिकेट में 11,932 रन हो चुके हैं, जबकि पोलार्ड के नाम 11,915 रन दर्ज हैं। अपने करियर में सबसे ज्यादा टी 20 रन बनाने के मामले में टॉप पर वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिस गेल का नाम है। गेल के नाम 14,562 रन के साथ रिकॉर्ड दर्ज है।

और पढ़िए – Portugal vs Switzerland: नॉकआउट में आएगा रोनाल्डो का तूफान, एम्बाप्पे-मेसी के बाद CR7 की बारी

और पढ़िएLPL 2022: T20 क्रिकेट में शोएब मलिक का हाहाकार, कीरोन पोलार्ड को पछाड़ बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली चौथे स्थान पर 

टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 11,326 रन ठोके हैं। पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम है, जिन्होंने 11,080 रन बनाए हैं। मलिक अब भी एक्टिव क्रिकेट हैं, देखना होगा कि वे अपने करियर में कितने रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं।

https://mobile.twitter.com/LPLT20/status/1600061356396666881

पाकिस्तान के ये खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा 

लंका प्रीमियर लीग में पाकिस्तान के कई स्टार क्रिकेटर हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। श्रीलंका की एकमात्र फ्रेंचाइजी लीग में आठ पाकिस्तानी क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जबकि असद शफीक, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, वहाब रियाज (मोहम्मद हसनैन की जगह) और अनवर अली ग्लेडियेटर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हैदर अली और अहमद दानियाल दांबुला ऑरा के लिए खेल रहे हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 06, 2022 07:38 PM
संबंधित खबरें