Australia vs Pakistan, Test Series 2023-24: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच यहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। उससे पहले ग्रीन टीम को बड़ा झटका लगा है। चोटिल तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद शेष बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
खुर्रम शहजाद पर्थ टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। स्कैन के बाद पता चला है कि उनके पेट की मांसपेशियों में दिक्क्त आई है। इसके अलावा उनके पसलियों में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है। शहजाद का चोटिल होना पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका है। क्योंकि ग्रीन टीम जरुर पर्थ में जीत हासिल करने में नाकामयाब रही थी, लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।
यह भी पढ़ें- VIDEO: RCB के कैसे दिन आ गए, फैंस को ट्रॉफी के लिए धोनी से लगानी पड़ गई गुहार
24 वर्षीय गेंदबाज ने इस मुकाबले में डेब्यू करते हुए कुल पांच विकेट चटकाए थे। खुर्रम ने पहली पारी में 22 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 83 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की थी। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 16 ओवरों में 45 रन देते हुए तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।
खुर्रम शहजाद का घरेलू क्रिकेट करियर:
खुर्रम शहजाद ने अबतक कुल 46 फर्स्ट क्लास, 38 लिस्ट ए और 26 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 78 पारियों में 29.11 की औसत से 141, लिस्ट ए के 36 पारियों में 26.66 की औसत से 56 और टी20 की 26 पारियों में 29.00 की औसत से 27 सफलता हाथ लगी है।
बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अबतक 548, लिस्ट ए में 74 और टी20 में 38 रन निकले हैं।