---विज्ञापन---

‘चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में हमें जानकारी है’, वर्ल्ड कप छोड़ अब ICC के इस टूर्नामेंट के लिए जी जान लगाएगी इंग्लैंड

बटलर निराश हैं. उन्होंने कहा, '230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारे पास जीत हासिल करने का सुनहरा मौका था, लेकिन हमने वही कहानी दोहराई।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 29, 2023 22:07
Share :
Jos Buttler Ben Stokes ODI World Cup 2023
Jos Buttler

ODI World Cup 2023. भारतीय टीम ने इकाना स्पोर्ट्स सिटी में इंग्लैंड को 100 रन से पीटते हुए जीत का छक्का पूरा कर लिया है। मैच के दौरान जहां रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी के दौरान 87 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने धारधार गेंदबाजी की। इंग्लैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत में रोहित के उम्दा योगदान को देखते हुए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है।

मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, ‘शुरूआती 10 ओवर के बाद साझेदारी करना अहम हो गया था। आपको मैच की मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए शॉट चयन करने पड़ते हैं। आपके पास अनुभव है तो उसका इस्तेमाल करिए। पारी के बाद मुझे लगा कि हम करीब 20 से 30 रन पीछे रह गए। नई गेंद से मुश्किलें पैदा हो रही थी और जब गेंद पुरानी हुई तो स्ट्राइक रोटेट करना काफी मुश्किल हो गया।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND Vs ENG: भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने, टीम इंडिया को मिली लगातार छठी जीत

बटलर का बयान:

भारत के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद विपक्षी कप्तान जोस बटलर काफी निराश नजर आए। उन्होंने कहा, ‘230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारे पास जीत हासिल करने का सुनहरा मौका था, लेकिन हमने वही पुरानी गलती दोहराई। ओस का मुझे आभास नहीं था। बस दिल की आवाज सुनकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया था।’

---विज्ञापन---

बटलर ने आगे बात करते हुए कहा, ‘पहले पॉवरप्ले में गेंदबाजों ने हमें शानदार शुरुआत दिलाई। मैच के दौरान उन्हें मूवमेंट मिल रहा था। हमारी क्षेत्ररक्षण भी काफी उम्दा रही, लेकिन हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बेहद खराब थी। चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में हमें जानकारी है। अभी हमारे पास खेलने के लिए बहुत कुछ बचा है।’

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 29, 2023 10:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें