---विज्ञापन---

‘फैन ने फेंकी कील, आंख के नीचे लगी’, इरफान पठान ने किया पाकिस्तान में खेले गए मैच का खुलासा

Irfan Pathan India vs Pakistan Match in Peshawar: इरफान पठान ने कहा कि पेशावर में खेलते समय उन्हें कील लग गई थी, जो उनकी आंख के करीब जाकर लगी।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 19, 2023 20:27
Share :
Irfan Pathan reveals he hit by nail during India vs Pakistan Match in Peshawar
Irfan Pathan reveals he hit by nail during India vs Pakistan Match in Peshawar

Irfan Pathan India vs Pakistan Match in Peshawar: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान खिलाड़ियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत की है। इसे लेकर चर्चा जारी है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान ने एक बड़ा खुलासा किया है। इरफान ने पाकिस्तान के पेशावर में खेले गए मैच का दर्दनाक अनुभव साझा किया।

गंभीर रूप से घायल हो सकता था

भारत-बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले गए मैच के दौरान कमेंट्री पर बोलते हुए पठान ने खुलासा किया कि पेशावर में खेलते समय उन्हें एक कील लग गई थी, जो उनकी आंख के करीब जाकर लगी। इरफान ने कहा- ”हम पेशावर में एक मैच खेल रहे थे, तभी एक फैन ने मुझ पर कील फेंकी, जो मेरी आंख के नीचे लगी। मैं गंभीर रूप से घायल हो सकता था। मैच करीब 10 मिनट तक के लिए रुका हुआ था, लेकिन हमने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्या सारा का है जादू? गिल ने जड़ा अर्धशतक, तो फैंस ने ‘भाभी’ को दिया श्रेय

आकाश चोपड़ा ने किया समर्थन

इस खुलासे के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ‘एक्स’ पर इस कहानी को सामने लाने के लिए पठान का समर्थन किया। आकाश ने एक्स पर लिखा- पता नहीं था कि पेशावर में प्रशंसकों ने इरफान पर कील फेंकी, जो उनकी आंख के नीचे लगी। याद रखें कि प्रशंसकों की परेशानी के कारण खेल थोड़ा रुक गया था, लेकिन आज ही मुझे सटीक कारण पता चला। इरफान पठान… बहुत अच्छा बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखने के लिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: ‘बहुत अच्छी मेहमाननवाजी’, पाकिस्तान के प्लेयर्स ने भारत में हो रहे व्यवहार पर तोड़ी चुप्पी

कुछ लोग अपने फायदे के लिए…

इस पर जवाब देकर इरफान ने लिखा- मुझे लगता है कि प्रशंसक इस खेल के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं और चीजें होती रहती हैं। लेकिन आजकल कुछ लोग अपने फायदे के लिए अनावश्यक नकारात्मकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और कहानी अलग तरह से पेश की जा रही है। पीसीबी ने एक शिकायत दर्ज की है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पाकिस्तानी पत्रकारों और प्रशंसकों के लिए वीजा नहीं दिया गया। साथ ही पाकिस्तानी टीम के साथ अनुचित आचरण भी किया गया था।

यह भी पढ़ें- IND Vs BAN: शुभमन गिल के ‘बेस्ट फ्रैंड’ के साथ स्टैंड में सारा तेंदुलकर? ओपनर के सिक्स पर Sara ने किया चीयर

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 19, 2023 08:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें