IPL Fact: आईपीएल के हर सीजन में जो भी गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेता है, उसे अवॉर्ड के तौर पर पर्पल कैप दिया जाता है। साल 2008 से अब तक आईपीएल के 15 सीजन हो चुके हैं, 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है। इन 15 सीजन में अब तक 6 भारतीय गेंदबाज ऐसे हैं, जिन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा किया है। इनमें भुवनेश्वर कुमार ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने लगातार 2 सीजन ये अवॉर्ड जीता है।
आईपीएल इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
आईपीएल के इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले भारतीय गेंदबाज का नाम आरपी सिंह है। जिन्होंने आईपीएल की दूसरे सीजन यानी 2009 में Deccan Chargers की तरफ से खेलते हुए 23 विकेट निकाला थे। इसके बाद अगले सीजन यानी 2010 में इसी टीम के प्रज्ञान ओझा ने 21 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था। फिर मोहित शर्मा ने साल 2014 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए 23 विकेट लिए थे।
और पढ़िए – ‘ये मैं पहली बार सुन रहा हूं’ श्रेयस अय्यर की चोट पर भड़के अजय जडेजा, बताई अनोखी वजह
27 wickets. Averaging 19.51 in 17 matches 🔥
Yuzvendra Chahal becomes only the third spinner in the history of the IPL to win the Purple Cap 👏 #IPL2022 pic.twitter.com/Nuq1rvITfh
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 30, 2022
भुवनेश्वर कुमार ने 2 बार जीता पर्पल कप
भुवनेश्वर कुमार इकलौते ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में 2 बार पर्पल कैप जीता था। भुवी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 2016 में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था। फिर 2017 में 26 विकेट लेकर दोबारा इसी टीम के लिए पर्पल कैप जीता था। हर्षल पटेल ने RCB से खेलते हुए साल 2021 में पर्पल कैप जीता था। फिर आखिरी सीजन युवजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया।
और पढ़िए – IPL 2023: खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर काम शुरू, Delhi Capitals मैनेजमेंट ने दिया ये बयान
IPL के इतिहास में पर्पल कैप पाने जीतने वाले भारतीय बॉलर्स
- आरपी सिंह (Deccan Chargers) 23 विकेट, साल 2009
- प्रज्ञान ओझा (Deccan Chargers) 21 विकेट, साल 2010
- मोहित शर्मा (CSK) 23 विकेट, साल 2014
- भुवनेश्वर कुमार (SRH) 23 विकेट, साल 2016
- भुवनेश्वर कुमार (SRH) विकेट, 26 साल 2017
- हर्षल पटेल (RCB) विकेट, 32 साल 2021
- युजवेंद्र चहल (RR) विकेट, 27 साल 2022
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By