IPL 2023: ‘आप धोनी से इसकी उम्मीद नहीं कर सकते…’, सहवाग ने दिया बड़ा बयान
IPL 2023 MS Dhoni Virender Sehwag
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पहले ही मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में धोनी के पास दो ऐसे ऑलराउंडर थे, जिनसे वह बॉलिंग करा सकते थे, लेकिन उन्होंने मोईन अली और शिवम दुबे से गेंदबाजी नहीं कराई। CSK की हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मैच में एमएस धोनी के कुछ फैसलों पर हैरानी जताई।
मोईन अली के एक ओवर का इस्तेमाल किया जा सकता था
सहवाग क्रिकबज के साथ बातचीत में तुषार देशपांडे के उपयोग से निराश दिखे, जिन्हें अंबाती रायडू के स्थान पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया गया था। दिग्गज ने माना कि तेज गेंदबाज हिट हो रहे थे, धोनी को बीच के चरण में मोईन अली को एक ओवर देना चाहिए था। सहवाग ने कहा- अगर धोनी ने बीच में कहीं मोईन अली के एक ओवर का इस्तेमाल किया होता, तो उन्हें तुषार देशपांडे के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती, जो बेहद महंगे साबित हुए थे। आप एमएस धोनी से अक्सर ऐसी गलतियां करने की उम्मीद नहीं करते हैं, लेकिन जब दाएं हाथ के बल्लेबाज सामने हों तो आप ऑफ स्पिनर का उपयोग कर जोखिम और इसके बाद इनाम पा सकते हैं।"
देशपांडे को नई गेंद देने से हैरान
देशपांडे ने अपने चार ओवर में सिर्फ शुभमन गिल का विकेट लेकर 51 रन दिए जबकि मोईन अली को एक भी गेंद नहीं दी गई। चर्चा का हिस्सा रहे अनुभवी भारत के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने कहा कि वह धोनी के देशपांडे को नई गेंद देने से हैरान थे। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज का उपयोग आमतौर पर खेल के बाद के चरणों में किया जाता है। युवा राजवर्धन हैंगरगेकर को पावरप्ले में इस्तेमाल किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा- "जब उन्होंने इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट तुषार देशपांडे को नई गेंद दी तो मैं हैरान रह गया। घरेलू क्रिकेट में वह अक्सर खेल के बाद के चरणों में गेंदबाजी करते हैं। मुझे लगा कि शायद वे राजवर्धन हैंगरगेकर को नई गेंद दे सकते थे।"
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.