IPL 2023: ‘वनडे वर्ल्ड कप 2023 मेरा आखिरी विश्वकप होगा, टीम में जगह बनाकर रहूंगा’

IPL 2023: 31 मार्च से होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए कई खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह पक्की करने की कोशिश में होंगे, इनमें तेज गेंदबाज उमेश यादव का नाम भी शामिल हैं। वह इसी साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटे हैं और आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन करके टीम में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेंगे। इस बात पर खुद उमेश यादव ने मुहर लगाई है।

आईपीएल के जरिए वनडे वर्ल्ड की दावेदारी मजबूत करेंगे उमेश

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा है ‘कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप है और इसी वजह से वो टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।वो आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे ताकि वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी मजबूत कर सकें। उन्होंने उम्मीद जाते हुए कहा कि ‘मुझे आईपीएल में मौका मिलेगा और अगले चार साल इंतजार करने की बजाय इस बार ही मुझे भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल जाएगी।’

और पढ़िए –  BAN vs IRE: लिटन दास का बड़ा धमाका, हाहाकारी पारी से रच दिया इतिहास

मैं बेस्ट देने की कोशिश करूंगा

इंडिया टुडे से खास बातचीत में उमेश ने साफ कहा “ये चीज मेरे दिमाग में चल रही है। वर्ल्ड कप चार सालों में एक बार आता है और मुझे लगता है कि ये मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा। मैं आईपीएल में अपना बेस्ट देने की कोशिश करुंगा, उम्मीद करता हूं कि मैं वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हो सकता हूं क्योंकि ये फिर चार सालों के बाद ही आएगा।’

उमेश यादव के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

उमेश यादव ने 2011 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह भारतीय सरजमीं पर 100 विकेट लेने वाले कुछ भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं। वह पिछले कुछ सालों से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। उमेश ने कई मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाने में भूमिका अदा की। वह बल्ले से लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए भी जाने जाते हैं।

- विज्ञापन -
और पढ़िए – BAN vs IRE: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, बन गए दुनिया के नंबर 1 बॉलर

उमेश यादव का क्रिकेट करियर

उमेश यादव ने टीम इंडिया के लिए 56 टेस्ट में 168 विकेट लिए हैं। वह 75 वनडे मैचों में 106 विकेट लुचे हैं। जबकि 9 टी20 में इस गेंदबाज ने 12 विके चटकाए हैं। उमेश यादव आईपीएल में अब तक 133 मैच खेले चुके हैं, जिनमें उन्होंने 135 बल्लेबाजों का शिकार किया है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version