Trendinglok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

IPL 2023: शॉन पोलक ने चुनी आईपीएल की इंटरनेशनल प्लेइंग 11, चेन्नई और गुजरात के इन खिलाड़ियों को दी जगह

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन समाप्त हो चुका है। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर जीत हासिल की है। ये सीएसके का आईपीएल में पांचवा खिताब था। इस साल एक तरफ जहां युवा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा वहीं विदेश प्लेयर्स ने भी अपने प्रदर्शन से सभी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 22, 2023 12:54
Share :

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन समाप्त हो चुका है। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर जीत हासिल की है। ये सीएसके का आईपीएल में पांचवा खिताब था। इस साल एक तरफ जहां युवा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा वहीं विदेश प्लेयर्स ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस कर दिया। इन्हीं को मिलाकर पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलक ने एक प्लेइंग 11 बनाई है।

और पढ़िए –  ‘अशरफ स्वतंत्र हैं…’, PCB के संभावित अध्यक्ष ने हाइब्रिड मॉडल को किया खारिज, एसीसी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

कॉनवे और डु प्लेसिस करेंगे ओपनिंग

शॉन पोलक द्वारा क्रिकबज पर घोषित की गई टीम में ओपनर के रुप में फाफ डु प्लेसिस और कॉन्वे का चयन किया गया है। डु प्लेसिस ने अपनी टीम आरसीबी के लिए रनों की झड़ी लगा दी। डुप्लेसी ने बतौर ओपनर 14 मैचों में 730 रन बनाए। उन्होंने कई मैचों में विराट कोहली के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दी। कॉनवे चैंपियन सीएसके का हिस्सा हैं। उन्होंने 16 मैचों में 672 रन जोड़े।

क्लासेन और पूरन संभालेंगे मिडल ऑर्डर

शॉन पोलक द्वारा घोषित की गई टीम में तीसरे नंबर पर ग्लेन मेक्सवेल को जगह दी गई है। मेक्सवेल ने इस साल आरसीबी के लिए 400 से भी ज्यादा रन बनाए। वहीं चौथे स्थान पर हेनरी क्लासेन को जगह दी गई है। जिन्होंने स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। वहीं पांचवे स्थान पर निकोलस पूरन को शामिल किया गया है। पूरन ने 15 मैचों में 358 रन बनाए हैं।

और पढ़िए – WFI का चुनाव टला, वोटिंग लिस्ट में बृजभूषण के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी पर आपत्ति

राशिद खान और नूर अहमद ने किया इंप्रेस

पूर्व क्रिकेटर ने 6ठे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कैमरून ग्रीन को जगह दी है। ग्रीन ने मुंबई के लिए बल्ले से 16 मुकाबलों में 452 रन जोड़े। पोलक ने दो लेग स्पिनर- रादिश खान और नूर अहमद को रखा है। राशिद ने 17 मैचों में 27 और नूर ने 13 मैचों में 16 विकेट चटकाए। दोनों प्लेयर जीटी का हिस्सा हैं। पोलक के पेस अटैक में ट्रेंट बोल्ट, मार्क वुड और मथीश पथिराना हैं।

IPL 2023 International Playing 11: ये है अंतर्राष्ट्रीय प्लेइंग 11

फाफ डुप्लेसी (आरसीबी), डेवोन कॉनवे (सीएसके), ग्लेन मैक्सवेल (आरसीबी), हेनरिक क्लासेन (एसआरएच), निकोलस पूरन (एलएसजी), कैमरन ग्रीन (एमआई), राशिद खान (जीटी), नूर अहमद (जीटी), ट्रेंट बोल्ट (आरआर), मार्क वुड (एलएसजी), मथीशा पथिराना (सीएसके)।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 02, 2023 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version