IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्या मिचेल मार्श करेंगे ओपनिंग? जानें कोच रिकी पोंटिंग का जवाब

IPL 2023: आईपीएल की धाकड़ टीम दिल्ली कैपिटल्स ने आज एक इवेंट में अपनी जर्सी लॉन्च की और इसमें रिकी पोंटिंग ने कई सवालों के जवाब दिए।

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत में 8 दिन से भी कम का समय बचा है और सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आज अपनी नई जर्सी का अनावरण किया। इस प्रोग्राम में टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग नजर आए जिन्होंने टीम के कांबिनेशन को लेकर चर्चा की।

मिचेल मार्श का फॉर्म में आना हमारे लिए अच्छी खबर- रिकी पोटिंग

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल मार्श के शानदार फॉर्म में आने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि – वे एक शानदार खिलाड़ी हैं और हमेशा टीम के लिए खेलते हैं। उनका भारत की कंडीशन में ढलना और बेहतर प्रदर्शन करना हमारी टीम के लिए बेहद जरूरी है।

और पढ़िए – WPL 2023: एलिमिनेटर में सोफी एक्लेस्टोन का कहर, घातक गेंद पर कप्तान हरमन को मारा बोल्ड, देखें वीडियो

क्या मिचेल मार्श करेंगे ओपनिंग ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज में मिचेल मार्श ने टीम के लिए ओपनिंग की और शानदार रन बनाए यहां तक की तीसरे वनडे में डेविड वॉर्नर की मौजूदगी में भी उन्हें ही जगह दी गई थी। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि क्या दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी वे डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ के साथ ओपन कर सकते हैं क्या?

- विज्ञापन -

इस सवाल का रिकी पोंटिंग ने सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मार्श वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की मदद कर सकते हैं और हमें ये देखना होगा कि वे प्रेक्टिस सेशन में कैसा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने ओपनिंग पेयर को लेकर ये भी कहा कि – वॉर्नर शानदार बल्लेबाज हैं और वे पूरी तरह से रिकवर हो गए हैं। वहीं पृथ्वी भी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। ऐसे में मार्श इन दोनों की मदद करेंगे। इससे ये इशारा मिलता है कि मार्श फिलहाल तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे।

और पढ़िए – PAK vs AFG: अरे ये क्या हुआ…नसीम शाह ने बॉल के बजाय गिल्लियों में दे मारा बल्ला, देखें वीडियो

खतरनाक फॉर्म में मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। मार्श ने तीनों मैचों में अर्धशतक जड़े और अपने फॉर्म का एक नजारा दिखाया। ये पहली बार था जब मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग कर रहे हों। मार्श ने तेजी से रन बनाए और खूब चौके छक्के भी जड़े।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version