IPL 2023, GT vs CSK: शमी ने खतरनाक गेंद से उखाड़ा Conway का स्टंप, देखें वीडियो

IPL 2023, GT vs CSK: आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है। हार्दिक की टीम को मोहम्मद शमी ने पहला विकेट दिलाया। उन्होंने सीएसक के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को क्लीन बोल्ड कर दिया।

दरअसल, मोहम्मद शमी गुजरात के लिए तीसरा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने डेवोन कॉन्वे के स्टंप उखाड़ दिए। उन्होंने खतरनाक गेंद डाली, जो पड़कर अंदर आई और सीधा स्टंप में घुस गई। इस बॉल को बल्लेबाज जब तक समझता, तब तक बॉल अपना काम कर चुकी थी। इस तरह कॉन्वे को 6 बॉल में 1 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा। डेवोन कॉन्वे का विकेट लेते ही मोहम्मद शमी ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।

और पढ़िए – CSK vs GT: ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल से काम मुश्किल…’, ओपनिंग मैच में जीत के बाद क्यों बोले हार्दिक पांड्या

चेन्नई बनाम गुजरात मैच लाइव स्कोर

अगर लाइव मैच की बात करें तो चेन्नई ने 4 ओवर में 1 विकेट खोकर 29 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रुतुराज गायकवाड़ 23 जबकि मोईन अली 4 रन बनाकर नाबाद हैं। इस आईपीएल में रुतुराज ने पहला चौका और पहला छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, जबकि मोहम्मद शमी ने पहला विकेट लिया है।

और पढ़िए – IPL 2023, GT vs CSK, Updates: आईपीएल में गुजरात से लगातार तीसरी बार हारी चेन्नई, टाइटंस ने 5 विकेट से जीता मैच, देखें फुल…

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version