IPL 2023 Final: जडेजा की वाइफ रिवाबा ने छूए पति के पैर, वीडियो वायरल

IPL 2023 Final: जब Ravindra Jadeja जडेजा की पत्नी Rivaba Jadeja उनसे मिलने पहुंचीं तो पति के पैर छूकर सरप्राइज दे दिया। 

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का फाइनल कई मायनों में खास रहा। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंतिम दो गेंदों में ऐसी बाजी पलटी कि गुजरात के फैन देखते ही रह गए। जडेजा ने पांचवीं पर छक्का और छठी पर चौका ठोक सीएसके को शानदार जीत दिलाई। इस जीत के बाद जडेजा ने मैदान में दौड़ लगाई और धोनी ने उन्हें गले लगाकर उठा लिया। वहीं दूसरी ओर जब जडेजा की पत्नी रिवाबा उनसे मिलने पहुंचीं तो पति के पैर छूकर सरप्राइज दे दिया।

रिवाबा ने जाते ही छू लिए पैर 

मैच के बाद जड्डू से रिवाबा और उनकी बेटी निध्याना मिलने पहुंचीं। जड्डू उन्हें अपने पास आते देख खुशी से फूले नहीं समाए। उन्होंने दोनों हाथ खोलकर पत्नी और बेटी को गले लगाना चाहा, लेकिन रिवाबा ने जाते ही उनके पैर छू लिए। इसके बाद जड्डू ने उन्हें उठाया और गले लगा लिया। दोनों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रिवाबा इस दौरान ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आईं।

करीब 7 साल पहले हुई थी शादी 

रिवाबा और रवींद्र जडेजा की शादी 17 अप्रैल 2016 को शादी के बंधन में बंधे थे। एक साल बाद उनकी बेटी पैदा हुई। शादी से पहले रिवाबा को रीवा सोलंकी के नाम से जाना जाता था। मूल रूप से जूनागढ़ की रहने वाली रिवाबा ने राजकोट से मैकैनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है। रिवाबा और जडेजा की बहन पहले से अच्छी दोस्त थीं। दोनों उन्हीं के जरिए एक-दूसरे से मिले।

इस तरह बनीं विधायक

रिवाबा 2019 में बीजेपी में शामिल हुईं। वह करणी सेना से भी जुड़ी रह चुकी हैं। 2018 में फिल्म पद्मावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भी वह सक्रिय रही थीं। 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रिवाबा को जामनगर उत्तर सीट से टिकट दिया। उन्होंने यहां शानदार जीत दर्ज की। रिवाबा के पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक बड़े उद्योगपति और कॉन्ट्रैक्टर हैं।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version