IPL 2023: DC में Rishabh Pant की जगह शामिल हुआ 20 साल का ये अनजान खिलाड़ी

IPL 2023: आईपीएल 2023 में 3 दिन का वक्त बाकी है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम से रेगुलकर कप्तान ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर 20 साल का खिलाड़ी जुड़ा ह, जिसका नाम अभिषेक पोरेल है। ये युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलता है। हालांकि उनकी रिप्लेसमेंट का आधिकारिक स्टेटमेंट आना अभी बाकी है।

अभिषेक पोरेल को अगर इस सीजन में दिल्ली के लिए प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है तो उनके पास खुद को साबित करना का सुनहरा मौका होगा। दिल्ली को एक रेगुलकर विकेटकीपर की तलाश थी, जो अभिषेक के आने से पूरी हो गई है। अभिषेक पोरेल ने टी20 की 3 पारियों में सिर्फ 22 रन बनाए हैं, लेकिन उन्होंने अभ्यास मैचों में काफी प्रभावित किया था, लिहाजा दिल्ली कैपिटल्स उन्हें पंत का रिप्लेसमेंट बनाने को तैयार हुई।

और पढ़िए – ODI World Cup: भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम, फिर भी खेलेगी वनडे वर्ल्ड कप, जानिए कैसे

इस वजह से आईपीएल से बाहर हुए हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत साल 2022 के दिसंबर में कार दुर्घटना का शिकार हुए थे। जिसके बाद वह मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं। उन्हें ठीक होने में अभी और वक्त लगता है। रिकवरी नहीं होने से वह इस आईपीएल में टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह डेविड वॉर्नर को कप्तानी सौंपी गई है। अब विकेट कीपर के रूप में अभिषेक पोरेल को शामिल किया गया है।

और पढ़िए – IPL के बाद पाकिस्तान की फ्लाइट पकड़ेगा LSG का ये दिग्गज, PCB कोच बनाने के लिए तैयार

अभिषेक पोरेल का क्रिकेट करियर

अभिषेक पोरेल की उम्र सिर्फ 20 साल है। वह 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 695 रन बनाए चुके हैं। इसमें उन्होंने 6 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। बताया जाता है कि इस युवा प्लेयर के पास बड़े हिट लगाने की क्षमता है। अगर इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है तो उनके लिए बहुत बड़ा अवसर होगा।

आईपीएल 2023, दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम

डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर-बल्लेबज) अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान , अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, राइली रुसो।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version