नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की। सोमवार को रिजर्व डे के दिन अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 गेंदों में 7 चौके जड़कर 39 रन ठोके। इसी के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
गिल राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। गिल के नाम 17 मैचों में 890 रन हो गए हैं। आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद ऑरेंज कैप पर भी उनका कब्जा हो गया है। हालांकि गिल नंबर-1 पर काबिज आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। कोहली के नाम एक सीजन में 16 मैचों में 973 रनों का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इसे 2016 में बनाया था। अब तक इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है।
Innings break!
Gujarat Titans set a mammoth target of 215 for the Chennai Super Kings 👌🏻
This will take some beating and we're in for an entertaining run-chase in the FINAL folks 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/2XBf0vDcuc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
स्ट्राइक रेट और चौके कोहली से ज्यादा
हालांकि गिल ने स्ट्राइक रेट और चौकों के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने 152.03 की स्ट्राइक रेट से 973 रन जड़े थे, जबकि गिल ने 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए। वहीं कोहली ने तब 83 चौके जड़े थे, जबकि गिल ने उनसे 2 ज्यादा 85 चौके लगाए। हालांकि वह छक्के जड़ने के मामले में कोहली से पीछे रह गए। गिल ने 33 जबकि कोहली ने 38 छक्के जड़े थे। कोहली के रिकॉर्ड में 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे, जबकि गिल के नाम 3 शतक और 4 अर्धशतक रहे। कोहली का औसत 81.08 जबकि गिल का एवरेज 59.33 रहा।