IPL 2023: आईपीएल 2023 के तहत 20 अप्रैल को दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
गरीबी में गीला आटा
पहले से ही दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन बेहद खराब दौर से गुजर रही है। इस टीम ने अपने अभी तक खेले गए सभी पांचों मुकाबला गंवाए हैं। ऐसे में कमलेश नागरकोटी का चोटिल होना गरीबी में गीला आटा जैसे होना है। ये खबर दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए झटका देने वाली है। हालांकि, इस युवा तेज गेंदबाज को इस सीजन में अभी तक दिल्ली की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला था।
और पढ़िए – PAK vs NZ: इतिहास रचने के कगार पर बाबर आजम, सिर्फ ‘एक कदम’ दूर
इन 2 खिलाड़ियों को बुलाया
इस युवा खिलाड़ी के बाहर होने के बाद दिल्ली की टीम ने ट्रायल के लिए प्रियम गर्ग और अभिमन्यु ईश्वरन को भी बुलाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई एक कमलेश को टीम में रिप्लेस कर सकता है।
और पढ़िए – CSK vs SRH: चेपॉक स्टेडियम में स्पिनर्स का चलता है जादू, पहले बैटिंग करने वाली टीम को बढ़त, देखें लाइव पिच रिपोर्ट
कमलेश नागरकोटी का आईपीएल करियर
23 साल के कमलेश नागरकोटी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ 12 मैच खेले हैं। उन्होंने 9.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके हैं। दिल्ली कैपिटल्स से पहले यह युवा खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ा हुआ था। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में इस प्लेयर को डीसी ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By