---विज्ञापन---

युवा भारतीय बल्लेबाज ने कश्मीरी गर्ल से की शादी, इस तरह शुरू हुई थी लव स्टोरी

Sarfaraz Khan Marriage: घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे एक स्टार बल्लेबाज ने कश्मीरी गर्ल को अपना जीवनसाथी बना लिया है। इस युवा बल्लेबाज ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की एक लड़की के साथ निकाह किया है। जो सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। सरफराज खान ने किया निकाह घरेलू क्रिकेट […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 7, 2023 14:25
Share :
sarfaraz khan marriage
sarfaraz khan marriage kashmiri girl romana

Sarfaraz Khan Marriage: घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे एक स्टार बल्लेबाज ने कश्मीरी गर्ल को अपना जीवनसाथी बना लिया है। इस युवा बल्लेबाज ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की एक लड़की के साथ निकाह किया है। जो सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं।

सरफराज खान ने किया निकाह

घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने शादी कर ली है। उन्होंने शोफिया जिले की रहने वाली रोमाना जहूर के साथ निकाह किया है। सरफराज ने शादी गुपचुप अंदाज में की है, जहां कुछ लोग ही शादी में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोमाना के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी शानदार लग रही है।

---विज्ञापन---

 

और पढ़ें – दूसरे मैच में हार के बाद हार्दिक पांड्या के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, विंडीज के आगे बेबस टीम इंडिया

---विज्ञापन---

 

कश्मीर में शादी करना किस्मत में था

रोमाना से शादी के बाद सरफराज ने कहा कि कश्मीर में शादी करना किस्मत में था। इसलिए उन्होंने यहां आकर शादी की। वहीं टीम इंडिया में एंट्री को लेकर सरफराज ने कहा कि एक अगर अल्लाह की मर्जी हुई तो वह एक दिन भारत के लिए जरूर खलेंगे।

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरफराज खान और रोमाना जहूर की मुलाकात दिल्ली में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद सरफराज ने पूरा मामला अपने परिवार वालों को बताया। इसके बाद सरफराज के परिवार के लोग बेटे का रिश्ता लेकर कश्मीर पहुंचे। जिसके बाद दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए। कश्मीर की रहने वाली रोमाना दिल्ली में एमएससी कर रही हैं।

बता दें कि घरेलू और आईपीएल में सरफराज खान का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह लंबी-लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। सरफराज ने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 13 शतक की मदद से 3559 रन बनाए हैं, जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल है। जबकि आईपीएल की 37 पारियों में सरफराज ने 585 रन बनाए हैं।

ये भी देखें: Sarfaraz Khan Marriage: कश्मीर गर्ल से किया सरफराज ने निकाह, जानिए कौन हैं सरफराज की दुल्हनिया

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 07, 2023 09:20 AM
संबंधित खबरें