India Women vs Australia Women Test: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और पहली ही पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 219 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम की बोलर्स के सामने ऑस्ट्रेलिया की बैटर्स ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाईं। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा स्नेह राणा ने 3 और दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट अपने नाम किए।
219 पर शिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 219 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ताहलिया मैकग्राथ ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बेथ मूनी ने 40 रनों की पारी खेली। कप्तान एलिसा हीली ने 38 और किम गार्थ ने 28 रन बनाए। 219 रनों पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर अब मैच में हार के बादल मंडरा रहे हैं। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही दिन ढेर हो गई।
A solid opening day with the bat and ball 😎#TeamIndia finish the day with 98/1, trailing by 121 runs 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/7o69J2XRwi#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KWQwe6jZ7o
---विज्ञापन---— BCCI Women (@BCCIWomen) December 21, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ऑक्शन में किस टीम ने की कंजूसी, बचा लिया ढेर सारा पैसा, देखें किसके पर्स में कितने रुपये बचे
भारतीय टीम ने बनाए 98 रन
पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 98 रन बना लिए है। भारत का एकमात्र विकेट शैफाली वर्मा के रूप में गिरा है। शैफाली 59 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी के दौरान शैफाली ने 8 चौके लगाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना 43 और स्नेह राणा 3 रन बनाकर नाबाद है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एकमात्र विकेट जेस जोनासेन ने लिया है। फिलहाल भारतीय टीम 121 रन पीछे है। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलिया से पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड के साथ एक टेस्ट मैच खेला था। जिसको भारतीय महिला टीम ने जीत लिया था। अब इस मैच में भी टीम इंडिया फ्रंटफुट पर दिखाई दे रही है।