IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को होगी। तीन मैचों की इस श्रृंखला में जहां सभी की निगाहें जसप्रीत बुमराह पर टिकी होंगी, वहीं युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली लय को बरकरार रखना चाहेंगे। आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले अर्शदीप के पास सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने का मौका है।
बुमराह के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं अर्शदीप
बता दें कि यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाजों में से एक हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड्स हैं जिसमें टी20 में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने की उपलब्धि भी शामिल है। हालांकि युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह इसके काफी करीब आ गए हैं। बुमराह ने 41 मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे। वहीं अर्शदीप सिंह ने अभी तक केवल 31 टी20 मैच खेलकर ही 48 विकेट ले लिए हैं। ऐसे में अगर वे दो और विकेट झटक लेते हैं तो बुमराह के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। इसके लिए अर्शदीप के पास 9 पारियां होंगी।
अर्शदीप सिंह का टी20 करियर
अर्शदीप ने अपने करियर में अब तक 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 31 पारियों में उन्होंने 18.43 की औसत और 8.52 की इकॉनमी से 48 विकेट चटकाए हैं। लेफ्ट ऑर्म गेंदबाज का इस फॉर्मेंट में सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट पर 37 रन रहा है। वे बेहतरीन लय में हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा (सी), मुकेश कुमार, अवेश खान, जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा , शाहबाज़ अहमद।