IND W vs WI W: दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी से तोड़ी वेस्ट इंडीज की कमर, इतिहास रचने से बस इतना दूर

IND W vs WI W: वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय गेंदबाज Deepti Sharma ने अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपा दिया।

नई दिल्ली: रविवार को टीम इंडिया की बेटियों ने इनॉग्रल अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा है। इसके एक दिन बाद भारत की सीनियर खिलाड़ियों ने वेस्ट इंडीज को करारी शिकस्त दे डाली। साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी-20 ट्राय सीरीज के छठे मैच में सोमवार को टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपा दिया। दीप्ति ने चौथे ओवर की दो गेंदों पर विंडीज की विकेटकीपर रशादा विलियम्स और शेमेन कैम्पबेल को बोल्ड कर अपना जलवा दिखा दिया।

4 ओवर में महज 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए

दो गेंदों में दो विकेट चटका चुकीं दीप्ति ने बल्लेबाजों को बता दिया कि वे आज किस मूड में हैं। उनकी घातक गेंदबाजी का सामना करने में वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। दीप्ति ने इसके बाद शाबिका गजनबी को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस स्टार ने इस मैच में 4 ओवर में महज 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए। खास बात यह है कि इसमें दो मेडिन ओवर शामिल थे। दीप्ति के साथ ही पूजा वस्त्राकर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं राजेश्वरी गायकवाड ने एक विकेट झटका। टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के आगे विंडीज की टीम 20 ओवर में 94 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 13.5 ओवर में ही 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 5 चौके ठोक नाबाद 42 रन जड़े। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 23 गेंदों में 4 चौके जमाकर 32 रन बनाए।

और पढ़िए – ‘मुझमें और हरमनप्रीत में एक चीज कॉमन है…’, वीरेंद्र सहवाग ने मजेदार अंदाज में दिया कप्तान को जवाब

और पढ़िए – ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पहले मैच से बाहर हुआ तूफानी गेंदबाज

100 के आंकड़े से 5 विकेट दूर

दीप्ति शर्मा के नाम इन तीन विकटों के साथ वुमंस टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 95 विकेट दर्ज हो गए हैं। दीप्ति ने 86 मैचों में 95 विकेट चटकाए हैं। वह अब 100 के आंकड़े से महज 5 विकेट दूर हैं। दीप्ति शर्मा 100 विकेट का आंकड़ा छूते ही टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन जाएंगी। अभी पूनम यादव भारतीय गेंदबाजों में टॉप पर हैं। पूनम ने 72 मैचों में 98 विकेट चटका थे। दीप्ति 4 विकेट चटकाते ही भारत की नंबर 1 बॉलर बन जाएंगी। महिला टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज की गेंदबाज अनीसा मोहम्मद के नाम दर्ज है। अनीसा ने 117 मैचों में 125 विकेट चटकाए थे।

और पढ़िए –  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version