IND vs PAK Playing 11: भारत और पाकिस्तान की टीमें शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 में आमने-सामने होंगी। इस महामुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 की बात करें तो इस पर काफी सस्पेंस है। भारतीय टीम की अंतिम 11 पर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। वहीं पाकिस्तान की अंतिम 11 लगभग तय नजर आ रही है। भारतीय टीम में देखना होगा कि शुभमन गिल की वापसी होती है या नहीं। जबकि रविचंद्रन अश्विन या शार्दुल ठाकुर के बीच चुनना कप्तान के लिए एक सिरदर्द होगा।
भारतीय टीम के 9 खिलाड़ी पक्के
अब अगर बात करें तो टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी इस मुकाबले के लिए हम कंफर्म मान सकते हैं। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या, बल्लेबाजी की रीढ़ विराट कोहली, नंबर 4 के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज और स्पिनर कुलदीप यादव के नाम शामिल हैं। वहीं अन्य दो नाम हैं ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर के जिनके खेलने पर अगले मैच में आखिरी तस्वीर टॉस के बाद ही साफ हो पाएगी।
यह भी पढ़ें:- IND vs PAK: शुभमन गिल पर ICC ने दी बड़ी खुशखबरी, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई गुड न्यूज
शमी के हाथ फिर लगेगी निराशा
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के रूप में भारतीय टीम दो प्रमुख पेसर के साथ उतर सकती है। जबकि हार्दिक पांड्या तीसरे या चौथे पेसर की भूमिका निभा सकते हैं। अगर शार्दुल ठाकुर को रविचंद्रन अश्विन से ऊपर तरजीह दी जाती है तो चार पेसर उतर सकते हैं। जबकि एक एडवांटेज यह हो सकता है कि शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं और उन्हें अहमदाबाद की पिच का खासा अनुभव भी है। ऐसे में देखना होगा कि, रोहित शर्मा अनुभव को आगे ले जाते हैं या फिर सिराज के टैलेंट को।
दोनों टीमों की संभावित Playing 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
यह भी पढ़ें:- IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए अकेले विराट ही काफी! रन मशीन कोहली के आंकड़े बढ़ा देंगे बाबर आजम की टेंशन