IND vs NZ: आखिरी ओवरों में वाशिंगटन सुंदर का तूफान, जैकब डफी की बजा डाली बैंड, देखें वीडियो

IND vs NZ: टीम इंडिया के ऑलराउंडर Washington Sundar ने पहले गेंदबाजी में कहर बरपाया, फिर अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया।

नई दिल्ली: रांची के मैदान में वाशिंगटन सुंदर ने महफिल लूट ली। भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन सुंदर की शानदार परफॉर्मेंस ने क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया। टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने पहले गेंदबाजी में कहर बरपाया, फिर अपनी गजब फील्डिंग से खुश कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सुंदर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दे-दनादन चौके-छक्के ठोक डाले।

जैकब डफी की बजाई बैंड

वाशिंगटन सुंदर ने 19वें ओवर में ऐसा तूफान मचाया कि दुनिया दंग रह गई। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब डफी की बैंड बजा डाली। जैकब ने जैसे ही इस ओवर की पहली गेंद डाली, सुंदर ने लॉन्ग ऑफ की ओर करारा छक्का ठोक डाला। दूसरी ही गेंद पर एक बार फिर उन्होंने कहर बरपाया और एक्स्ट्रा कवर की ओर बाउंड्री लगा दी। तीसरी ही गेंद पर एक बार फिर सुंदर ताव में आए और एक्स्ट्रा कवर की ओर चौका ठोक सनसनी मचा दी।

और पढ़िए चोटिल हुए बल्लेबाज को रनआउट करने से किया इंकार, आईसीसी ने Spirit of the year अवॉर्ड से किया सम्मानित, देखें वीडियो

जैकब डफी की बिगड़ गई लय

सुंदर का तूफान देख जैकब डफी की लय बिगड़ गई। उन्होंने अगली ही गेंद वाइड डाल दी। पांचवीं गेंद पर फिर डफी की लय बिगड़ी और एक बार फिर वाइड गेंद डालकर जता दिया कि आज वे सुंदर का सामना नहीं कर पाएंगे। वाशिंगटन सुंदर की तूफानी बल्लेबाजी देख एक बार तो कीवी टीम की हालत खराब हो गई। सुंदर ने महज 25 गेंदों में अपनी फिफ्टी जड़ी। उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर छक्का ठोक अपना पचासा पूरा किया।

और पढ़िएबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 1 फरवरी को भारत पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े। हालांकि सुंदर आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों में कुल 50 रन ठोक क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया।

वाशिंगटन सुंदर की तूफानी बल्लेबाजी देखने के लिए यहां क्लिक करें।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version