IND vs NZ: ‘वाह क्या कैच है’….हवा में उड़ते हुए Sundar ने लपका अद्भुत कैच, देखें VIDEO

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में सीरीज का पहला टी20 खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कीवी टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने मार्क चैपमेन का एक कमाल का कैच पकड़ा।

वाशिंगटन सुंदर ने लपका अद्भुत कैच

दरअसल, वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए पांचवा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर में सुंदर ने पहले फिन ऐलेन को चलता किया। फिर इसी ओवर में मार्क चैपमने को अद्भुत कैच पकड़कर चलता कर दिया। बल्लेबाज ने गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर हवा में गई। गेंद को अपने साइड से जाता देख सुंदर उस पर झपटे और हवा में उड़ते हुए एक हाथ से असंभव कैच लपक लिया। वाशिंगटन सुंदर ने मार्क चैपमने को शून्य पर आउट किया।

- विज्ञापन -

और पढ़िएसूर्यकुमार यादव का रांची में जलवा, बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा, देखे Video

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर

अगर मैच की बात करें तो न्यूजीजैंड ने 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ग्लेन फिलिप्स 2, जबकि डेवोन कॉन्वे 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। फिन ऐलेन 23 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं, जबकि मार्क चैपमने खाता भी नहीं खोल पाए।

पृथ्वी शॉ को नहीं मिली जगह

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली, भारत के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे।

और पढ़िए अर्शदीप ने 2 गेंद में लुटा दिए 19 रन…गुस्से से लाल हुए कप्तान हार्दिक, देखें VIDEO

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

भारत (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version