TrendingArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

IND vs NZ: टॉम लैथम ने अनोखे शॉट पर बटोर लिया चौका, चतुर-चालाक चहल देखकर दंग रह गए

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच कीवी टीम ने अपने नाम किया है। ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकर से हरा दिया है। इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो टॉम लैथम रहे। उन्होंने 104 गेंद में […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 26, 2022 12:39
Share :
IND vs NZ Tom Latham played a unique shot

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच कीवी टीम ने अपने नाम किया है। ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकर से हरा दिया है। इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो टॉम लैथम रहे। उन्होंने 104 गेंद में 145 रन बनाए। अपनी पारी में लैथम ने 19 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए।

टॉम लैथम ने भारत के हर एक गेंदबाज को निशाने पर लिया और खूब रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक शॉट्स खेले। आज लैथम ने एक ऐसा स्विप शॉट इजाद किया, जो शायद आपने पहले नहीं देखा होगा। इस शॉट पर उन्होंने युजवेंद्र चहल को थर्डमेन की दिशा में शानदार चौका भी लगाया। ये शॉट देखकर युजवेंद्र चहल भी हैरान रह गए।

अभी पढ़ें SL vs AFG: वनडे सीरीज शुरू होते ही श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, तूफानी गेंदबाज बाहर, टीम में किए ये बदलाव

टॉम लैथम ने खेला अद्भुत शॉट

दरअसल, भारतीय पारी का 46वां ओवर कप्तान धवन ने स्पिनर युजवेंद्र चहल को दिया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर टॉम लैथम ने घुटना टेका फिर गेंद को उल्टे बल्ले से रिवर्स स्वीप कर दिया। गेंद बल्ले से टकराई और जमीन से सटकर बाउंड्री में जा लगी। उधर गेंदबाज चहल हताश निराश दिखे, क्योंकि लैथम के खिलाफ उनके पास जितने भी प्लान थे वही सभी आज फैल हो गए।

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे

अगर मैच की बात करें तो भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा था। 50 ओवर में टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 306 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 7 विकेट से यह जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड की जीत में कप्तान केन विलियमसन ने 98 गेंद में 94 रनों का योगदान दिया है।

अभी पढ़ें Jasprit Bumrah: होशियार…सावधान…जल्द आएगी बुमराह नामक सुनामी…ये रहा सबूत, देखें VIDEO

भारत की प्लेइंग XI

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (सी), टॉम लैथम (डब्ल्यू), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 25, 2022 04:00 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version