TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

IND vs NZ: सूर्या मांगे मोर…रोहित शर्मा की सेंचुरी पर सूर्यकुमार यादव ने दिया ये रिएक्शन, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने गदर मचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। रोहित और गिल ने शानदार सेंचुरी ठोक क्रिकेटप्रेमियों की नसों में रोमांच भर दिया। हालांकि शानदार बल्लेबाजी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 25, 2023 11:14
Share :
IND vs NZ Rohit Sharma Suryakumar Yadav

नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने गदर मचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। रोहित और गिल ने शानदार सेंचुरी ठोक क्रिकेटप्रेमियों की नसों में रोमांच भर दिया। हालांकि शानदार बल्लेबाजी कर रहे रोहित 85 गेंदों में 9 चौके-6 छक्के ठोक 101 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं गिल ने 78 गेंदों में 13 चौके-5 छक्के ठोक 112 रन बनाए। रोहित ने तीन साल बाद वनडे करियर में सेंचुरी ठोकी तो प्लेयर्स स्टेंड्स में बैठे सूर्यकुमार यादव समेत सभी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। सूर्या तो इतने खुश हो गए कि रोहित से डबल सेंचुरी की मांग करने लगे।

और पढ़िए –IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने उल्टे बल्ले से ठोका कड़क छक्का, हवा में उड़ते रह गए ब्रेसवेल, देखें वीडियो

सूर्या ने की डबल सेंचुरी की मांग

जैसे ही रोहित ने एक रन लिया। स्टेंड्स में बैठे हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार यादव तालियां बजाने लगे। इसके बाद सूर्या ने दोनों हाथों की अंगुलियां ऊपर कीं और डबल सेंचुरी जड़ने की डिमांड करने लगे। हालांकि रोहित को 101 रन बनाने के बाद 27वें ओवर की पहली ही गेंद पर माइकल ब्रेसवेल ने बोल्ड कर दिया।

और पढ़िए –IND vs NZ: एक ही दिशा में दौड़ पड़े Virat Kohli और Ishan Kishan, फिर फील्डर ने कर दिया खेल, देखें वीडियो

पाकिस्तानी दिग्गज को छोड़ा पीछे

रोहित ने इस शतक के साथ पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को पीछे छोड़ दिया। रोहित के नाम वनडे करियर के 241 मैचों में 9782 रन हो गए हैं। जबकि यूसुफ के नाम 288 मैचों में 9720 रन बनाए थे। खास बात यह है कि रोहित शर्मा वनडे में तीन डबल सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित ने वनडे में 264, 209 और नाबाद 208 रन जड़ने का कारनामा किया है। शायद यही वजह है कि रनों का अंबार लगा रहे रोहित से सूर्या ने स्पेशल डिमांड रखी।

रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी देखने के लिए यहां क्लिक करें।

और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 24, 2023 04:44 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version