ODI World Cup 2023 (IND vs NZ): आईसीसी विश्व कप 2023 का लीग स्टेज अब खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही। अब, रोहित की टीम 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमी फाइनल मैच खेलने के लिए तैयार है। इंडियन टीम दिवाली के बाद सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी बेटी और पत्नी रितिका सजदेह के साथ नजर आए। वहीं, इस वीडियो में खिलाड़ियों के साथ उनकी गर्लफ्रेंड भी दिखाई दीं।
रोहित एंड कंपनी पहुंची मुंबई एयरपोर्ट
बुधवार, 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंची। दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की है। बात करें भारत की तो रोहित शर्मा की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दिवाली के दिन (12 नवंबर) भारत ने लीग का आखिरी मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेला। रोहित एंड कंपनी ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार 160 रनों से जीत दर्ज की और 18 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही। अब, भारतीय टीम की नजर सेमीफाइनल मैच पर है और हर हाल में जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।
#WATCH | Team India arrives at Mumbai airport ahead of ICC World Cup Semi-Final match against New Zealand at Wankhede Stadium on Wednesday, November 15. pic.twitter.com/OCPmEtKh4v
— ANI (@ANI) November 13, 2023
---विज्ञापन---
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के बाद 10 अंक हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 15 नवंबर को न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ सेमी फाइनल में जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। हालांकि, भारत के साथ-साथ न्यूजीलैंड की टीम पर भी सेमीफाइनल का दबाव होगा।
ये भी पढ़ेंः ‘रोहित शर्मा भारत के पिछले कप्तानों से अलग’, गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
मैच से पहले द्रविड़ का बयान
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सेमीफाइनल से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भले ही भारत ने अब तक सभी मैचों शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज किया है। लेकिन, ये गारंटी नहीं है कि भारत सेमीफाइनल में जीतेगा, टीम पर दबाव होगा।