TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

IND vs NZ: तीसरे वनडे में छा गया रोहित का ये इंदौरी जबरा फैन…पैसे जोड़कर पीठ पर बनवाया है टैटू, जताई ये इच्छा

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेला गया सीरीज का आखिरी वनडे यादगार रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा का लंबे समय बाद शतक आया। पहले उन्होंने बल्लेबाजी से धूम मचाई फिर एक हाथ से कैच पकड़कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस मैच को देखने को लिए देश के […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 25, 2023 16:12
Share :
Rohit Sharma's fan Sunny He got Rohit Sharma tattooed on his back

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेला गया सीरीज का आखिरी वनडे यादगार रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा का लंबे समय बाद शतक आया। पहले उन्होंने बल्लेबाजी से धूम मचाई फिर एक हाथ से कैच पकड़कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस मैच को देखने को लिए देश के अलग-अलग कोनों से लोग पहुंचे थे। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रोहित शर्मा का एक जबरा फैन भी दिखा।

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए तीसरे वनडे को देखने के लिए रोहित शर्मा का इंदौरी जबरा फैन सन्नी गोस्वामी भी पहुंचा था। वह 400 रुपए रोज कमाता है। वो अपने आप को कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा फैन बताया है। रोहित शर्मा के प्रति सन्नी की दीवानगी इतनी है कि उसने हिटमैन का नाम, उनके फोटो और जर्सी के नंबर 45 को अपनी पीठ परमानेंट बनवा लिया है।

सन्नी गोस्वामी ने जताई ये इच्छा

सन्नी गोस्वामी बताते हैं कि अपनी पीठ पर टैटू बनवाने के लिए 15 हजार रुपए खर्च भी हुए। उनके पास पैसे नहीं थे, इसलिए रोज की कमाई से उन्होंने पैसे जोड़े और उन्हीं पैसों से कई महीनों बाद टैटू बनवाया। सन्नी ने इच्छा जताई है कि वह रोहित शर्मा से एक बार मुलाकात करना चाहता है। सन्नी रोहित के साथ ही अभिनेता अक्षय कुमार का भी फैन है, इसलिए उसने पीठ पर अक्षय कुमार का नाम भी लिखवाया है।

इंदौर वनडे मैच में छाए कप्तान रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने वननडे क्रिकेट में अपना 30वां शतक पूरा किया। उन्होंने करीब 3 साल (1011 दिन) बाद इस फॉर्मेट में शतक जमाया है। रोहित ने 85 गेंद में 101 रनों की तूफानी पारी खेली और 9 चौके समेत 6 छक्के लगाए। इसके बाद रोहित शर्मा ने कीवी पारी के 39वें ओवर लोकी फर्ग्युसन का कमाल का कैच पकड़ा।

टीम इंडिया ने यह मुकाबला 90 रनों से जीता

इंदौर में खेले गए आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी। भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए थे। इस टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड 41.2 ओवर में 295 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस तरह से भारत ने तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा किया और न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया।

First published on: Jan 25, 2023 04:12 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version