TrendingMP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

IND vs NZ: केन विलियमसन ने बताई हार की सबसे बड़ी वजह…सूर्यकुमार के बारे में कही ये बात

IND vs NZ: तीन मैचों की टी 20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से मात दी है। यह मुकाबला माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान खेला गया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश के कारण […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 20, 2022 16:55
Share :
IND vs NZ Kane Williamson told biggest reason of defeat

IND vs NZ: तीन मैचों की टी 20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से मात दी है। यह मुकाबला माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान खेला गया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। करारी हार के बाद केन विलियमसन ने इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह भी बताई है।

केन विलियमसन ने बताई हार की सबसे बड़ी वजह

भारत के खिलाफ हार के बाद कप्तान केन विलियमसन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि’ हमें गेंद से गति नहीं मिली, पर्याप्त विकेट नहीं मिले और बल्ले से भी गति नहीं मिली। यह निराशाजनक था। चेज में भारत ने कुछ स्विंग हासिल करने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे लिए कमजोर क्षेत्रों को देखना और सुधार करना महत्वपूर्ण है।

केन विलियमसन ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कही ये बड़ी बात

केन विलियमसन ने सूर्या के बारे में कहा कि ‘मैंने अब तक उनकी जितनी भी पारियां देखी हैं उनमें से एक बेहतरीन थी। आज सूर्या के जो शॉट थे उनमें से कुछ मैंने पहले कभी नहीं देखे। वे उत्कृष्ट थे। मैं फिर से, मैं सूर्यकुमार के बारे में कहूंगा, उनकी पारी शानदार थी। सूर्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।’

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का हाल

दूसरे टी 20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड 126 रन पर ऑल-आउट हो गई। इस तरह 65 रनों से भारत ने ये मुकाबला अपने नाम किया।

सूर्या ने खेली 111 रनों की पारी

टीम इंडिया और भारत के बीच माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर यह मैच खेला गया था। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी सेंचुरी लगाई। उन्होंने 51 बॉल में 111 रन की नाबाद पारी खेली।

IND vs NZ, 2nd T20I- भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत-हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, ऋषभ पंत, सू्र्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

IND vs NZ, 2nd T20I- न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड-केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।

First published on: Nov 20, 2022 04:55 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version