Trendinglok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

IND vs NZ: इस बचकानी हरकत के चलते 4 वनडे के लिए बैन हो जाते Ishan Kishan, रेफरी ने वार्निंग देकर छोड़ा!

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने मंगलवार को क्लीव स्वीप किया। इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 90 रनों से शिकस्त देकर वनडे की नंबर 1 टीम बनने का ताज पहना। इस सीरीज ईशान किशन ने सभी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 25, 2023 13:10
Share :
IND vs NZ Ishan Kishan (pic credit-insidesport)

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने मंगलवार को क्लीव स्वीप किया। इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 90 रनों से शिकस्त देकर वनडे की नंबर 1 टीम बनने का ताज पहना। इस सीरीज ईशान किशन ने सभी मैचों में विकेट कीपिंग की। सीरीज के पहले मैच में किशन ने एक ऐसी हरकत कर दी थी जिसके बाद उन पर 4 मैचों का बैन भी लग सकता था। हालांकि रेफरी ने फिलहाल उन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया है।

किशन ने अंपायर से की थी फेक अपील

दरअसल पहले वनडे में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 16वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई जब मैच की अपनी पहली गेंद खेल रहे लाथम अपनी क्रीज में अंदर थे और चाइनामैन कुलदीप यादव ने चकमा दिया। जिसके बाद गेंद सीधे ईशान किशन के हाथों में चली गई। वहीं बाद में गिल्ली भी उखड़ती हुई नजर आई जिसके बाद किशन ने जोर से अपील की। हालांकि बाद में रिप्ले में पता चला कि लाथम द्वारा गेंद को हिट करने के काफी देर बाद किशन ने जानबूझकर अपने दस्ताने से बेल को गिराया, जिसके बाद वह नॉट आउट करार दिए गए थे।

बैन हो जाते ईशान किशन, रेफरी ने वार्निंग देकर छोड़ा

ईशान किशन द्वारा जान बूझकर अपील करना आईसीसी के नियमों के तहत अपराध है और किशन पर लेवल 3 के जूर्म के चलते 4 या उससे ज्यादा मैच के लिए बैन करने की कार्रवाई की जा सकती थी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैदान पर मौजूद अंपायर ने इसके खिलाफ उनकी शिकायत नहीं की थी इसीलिए रेफरी ने किशन को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ईशान से मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने मैच के बाद की घटना के बारे में बात की, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ शामिल रहे। श्रीनाथ ने स्टैंड-इन ब्लैक कैप्स के मुख्य कोच ल्यूक रोंची और टीम प्रबंधन से भी बात की और वे इस निर्णय से संतुष्ट नजर आए।

First published on: Jan 25, 2023 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version