IND vs NZ: सबसे क्लीन शहर में टीम इंडिया का ‘क्लीन स्वीप’, न्यूजीलैंड को 90 रनों से रौंदा, बनी वनडे की नंबर 1 Team

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम में किया जा रहा है।

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 90 रनों से शानदार जीत दर्ज की है।

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए। भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोहित ने 101 और शुभमन गिल ने 112 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या ने शानदार अर्धशतक जमाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम डेवोन कॉनवे के शतक के बावजूद 295 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने 2, उमरान मलिक और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट निकाला। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वनडे में नंबर 1 टीम बनने का खिताब हासिल कर लिया है।

और पढ़िए –IND vs NZ: उमरान मलिक ने रफ्तार से बरपाया कहर, चटका डाला सबसे बड़ा विकेट, देखें वीडियो

- विज्ञापन -

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर

और पढ़िए –IND vs NZ: ‘लोग उसे जादूगर कहते हैं…’, इस गेंदबाज के मुरीद हुए रोहित शर्मा, मैच के बाद दिया ये बयान

भारत और न्यूजीलैंड की वनडे टीम

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार , विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव

न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी

और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version