नई दिल्ली: ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। आलम यह है कि उन्हें बार-बार मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन वे न तो टी 20 और न ही वनडे क्रिकेट में कुछ खास कर पा रहे हैं। शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत पर एक बार फिर भरोसा जताया गया, लेकिन इस बार भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया। बल्लेबाजी तो छोड़ो अब पंत की फिटनेस और विकेट के पीछे फील्डिंग पर भी सवाल उठना शुरू हो गए हैं।
बॉल रोकने की कोशिश ही नहीं की
एक ऐसा ही नजारा उमरान मलिक की गेंद पर देखने को मिला। उमरान की अंदर आती स्विंग गेंद पर कप्तान केन विलियमसन बीट हुए और बॉल विकेट के पीछे उड़ गई, लेकिन मजाल कि पंत इसे रोकने की भी कोशिश कर पाते। पंत बस मुंह नीचे कर इस बॉल को बाहर जाने का अनुमान लगाते रहे, उन्होंने इस बॉल पर अटेम्प्ट तक नहीं किया।
What kind of wicket keeping is this??#RishabhPant pic.twitter.com/RHeqNefp16
— Kevin 💙 (@kapil_gv) November 25, 2022
Yes even if he dives also it could have gone for four but he could have dived there atleast for a try.. Being careless busy touching grass on the ground at that time was total carelessness yaar.. 😔
— alfaaz khwaishein45 (@akhil4579) November 25, 2022
बॉल इसके बाद सीधा बाउंड्री लाइन पार कर गई। क्रिकेट फैंस ने पंत की बल्लेबाजी के साथ ही फील्डिंग पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है। फैंस का कहना है कि ये किस तरह की फील्डिंग है? भले ही गेंद चौका चली जाती, लेकिन कम से कम आप कोशिश तो करते। इससे पहले भी पंत ने टी 20 सीरीज के आखिरी मैच में खराब फील्डिंग दिखाई थी।
अभी पढ़ें – Jasprit Bumrah: होशियार…सावधान…जल्द आएगी बुमराह नामक सुनामी…ये रहा सबूत, देखें VIDEO
Awesome bowling #Umran
Similar miss by #RishabhPant in T20I as well
Didn't move an inch#SanjuSamson #INDvsNZ #NZvsIND #NZvINDonPrime pic.twitter.com/OaQSCO4TTc— Yelamanchi (@IamYelamanchi) November 25, 2022
Wonderful babysitter (keeper ) inside @RishabhPant17 and why @IamSanjuSamson sitting outside.. pic.twitter.com/Zu940DoE0P
— Hari (@hari1286) November 22, 2022
पिछले 5 मैचों में सिर्फ 41 रन
पिछले 5 मैचों में ऋषभ पंत सिर्फ 41 रन बना पाए हैं। टी 20 वर्ल्ड कप में वह जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के दो मैचों में 6 और 11 का ही स्कोर कर सके।
relive all the times we were left mind-blown today! 📹🔥
watch the 2nd #NZvIND ODI: Nov 27 at 6 AM, LIVE & EXCLUSIVE on Prime Video#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/rpkWJBP9DU
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 25, 2022
वहीं पहले वनडे में उन्होंने 23 गेंदें खेलीं और सिर्फ दो चौके लगाकर 15 रन ही बना सके। उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने 33वें ओवर में बोल्ड किया। लॉकी की तूफानी गेंद पर पंत ने खराब शॉट खेलने की कोशिश की और बॉल उनका स्टंप चटकाते हुए बाहर निकल गई। बहरहाल, अब देखना होगा कि पंत को आगे कितने मौके मिलते हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें