IND vs ENG, T20 WC Semifinal: सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान Rohit Sharma चोटिल

IND vs ENG, T20 WC Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में भाग लेने के लिए भारतीय टीम एडिलेड पहुंच गई है।

IND vs ENG, T20 WC Semifinal: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में भाग लेने के लिए भारतीय टीम एडिलेड पहुंच गई है और इंग्लैंड के खिलाफ प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है। लेकिन टीम इंडिया और उसके फैंस के लिए पहले ही प्रेक्टिस सेशन से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के कप्तान और बेहतरीन ओपनर रोहित शर्मा( Rohit Sharma) नेट्स में प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं।

अभी पढ़ें NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में कौन किसपर भारी ? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

दाहिने हाथ में लगी गेंद

मंगलवार सुबह रोहित नेट पर एस रघु के साथ थ्रो डाउन प्रैक्टिस कर रहे थे। तभी एक गेंद उनके दाहिने हाथ में लगी। दर्द से कराहते हुए रोहित शर्मा तुरंत नेट्स छोड़कर चले गए। इसके बाद उनके हाथ पर आइस पैक बंधा हुआ दिखाई दिया। इस बीच मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन काफी देर तक रोहित से बात करते दिखे। रोहित शर्मा की चोट कितनी गहरी है यह अब तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, रोहित ने दोबारा नेट पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

फॉर्म से जूझ रहे रोहित

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जहां एक तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी दमदार रही हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी बल्लेबाजी में दमखम नजर नहीं आ रहा है। रोहित ने इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में 17 की औसत से सिर्फ 89 रन बनाए हैं और उनका फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ हैं। रोहित के खराब फॉर्म के चलते टीम के सलामी जोड़ी का अब तक का ये सबसे खराब प्रदर्शन रहा हैं। टीम चाहेगी की सेमीफाइनल जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में वे अच्छा स्कोर बनाए जिसके लिए प्रेक्टिस करना जरूरी हैं।

- विज्ञापन -

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: ‘उस लड़के को अपना..’ शाहिद अफरीदी ने सूर्यकुमार यादव को सराहा, रिजवान की लगाई क्लास

इंग्लैंड का भी महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल

इंग्लैंड की टीम के लिए बुरी खबर है। टीम के तीसरे नंबर के बल्लेबाज डेविड मलान फिट नहीं है। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले उनके फिट होने की बहुत कम संभावना है। ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा कि उनकी चोट टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। ऐसे में इंग्लैंड को जल्द ही उनकी जगह एक अच्छे खिलाड़ी को ढूंढना पड़ेगा।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version