---विज्ञापन---

IND vs BAN: प्लेइंग XI में 5 बदलाव का क्या लॉजिक रहा? रोहित शर्मा ने बताईं ये वजहें

IND vs BAN Rohit Sharma on Playing XI Change: भारत-बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को कोलंबो में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले से यूं तो भारत-बांग्लादेश की टीमों को कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि भारत पहले से ही फाइनल में है तो […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 15, 2023 23:42
Share :
IND vs BAN Rohit Sharma on Playing XI Change
IND vs BAN Rohit Sharma on Playing XI Change

IND vs BAN Rohit Sharma on Playing XI Change: भारत-बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को कोलंबो में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले से यूं तो भारत-बांग्लादेश की टीमों को कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि भारत पहले से ही फाइनल में है तो वहीं बांग्लादेश बाहर हो चुकी है। फिर भी श्रीलंका के खिलाफ फाइनल से पहले टीम इंडिया की हार ने चिंता बढ़ा दी हैं।

कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच की प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव किए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को आराम दिया, तो वहीं इनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी गई। मैच के बाद रोहित से इस बदलाव के लॉजिक के बारे में पूछा गया।

खिलाड़ियों को समय देना चाहते थे 

रोहित शर्मा ने कहा- हम वर्ल्ड कप की बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को कुछ समय देना चाहते थे। हालांकि हम इस मैच को कैसे खेलना चाहते हैं, इस पर कोई समझौता नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करना चाहते हैं, जिनके विश्व कप खेलने की संभावना है।

अक्षर पटेल की तारीफ 

रोहित ने आठवें नंबर पर उतरकर 42 रन ठोकने वाले अक्षर पटेल की तारीफ की। उन्होंने कहा- अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वे फिनिश नहीं कर सके। उन्होंने कैरेक्टर दिखाया, लेकिन इसका श्रेय बांग्लादेश के गेंदबाजों को जाता है। शुभमन गिल के शतक को भी भूला नहीं जा सकता। वह जानता है कि वह कैसे खेलना है। वह टीम के लिए क्या करना चाहते हैं, इस पर बिल्कुल स्पष्ट हैं। पिछले साल के उनके फॉर्म को देखें। नई गेंद के खिलाफ वह काफी मजबूत दिखाई देते हैं। गिल वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं। बहरहाल, टीम इंडिया को इस मुकाबले में मिली हार को भूलकर 17 सितंबर की मजबूत तैयारी करनी होगी क्योंकि पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका के हौसले बुलंद हैं।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 15, 2023 11:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें