Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

IND vs BAN: ‘टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास देश के लिए खेलने का जज्बा ही नहीं’- इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज 2-0 से गंवा चुकी है। तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के बाद बांग्लादेश के हाथों सीरीज हारने से टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मदन लाल ने बड़ा बयान […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 10, 2022 10:27
Share :
IND vs BAN Former cricketer Madan Lal
IND vs BAN Former cricketer Madan Lal

IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज 2-0 से गंवा चुकी है। तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के बाद बांग्लादेश के हाथों सीरीज हारने से टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर
मदन लाल ने बड़ा बयान दिया है।

मदन लाल ने दिया ये बड़ा बयान

मदन लाल के अनुसार, खिलाड़ी या तो थके हुए हैं या तो उनके पास उस जज्बे की कमी है। उन्होंने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘निश्चित तौर पर भारतीय टीम सही दिशा में नहीं जा रही है। मैंने टीम में वो जोश और जज्बा नहीं देखा है। ये भारत की टीम लग ही नहीं रही है। अपने देश की तरफ से खेलने का जज्बा खिलाड़ियों के अंदर दिख ही नहीं रहा है। या तो खिलाड़ी काफी थक चुके हैं या फिर कोई और बात है। ये काफी चिंता की बात है।’

और पढ़िएIND vs BAN 3rd ODI: रोहित शर्मा, कुलदीप सेन और दीपक चाहर चोट के चलते बाहर, इस खिलाड़ी को किया गया शामिल

1983 के विश्व कप फाइनल के हीरो थे मदन लाल

मदन लाल ने 1983 में टीम इंडिया के विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में 3 विकेट लेकर भारत की जीत के हीरो बने थे।

वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी बेहद कमजोर

दरअसल, अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही होना है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अब एक साल से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं, लेकिन टीम इंडिया की तैयारी उतनी बेहतर नजर नहीं आ रही है, जिसके लिए वह जानी जाती है। भारतीय टीम को लगातार वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

और पढ़िएAUS vs WI: Marnus Labushange ने पाई नई उपलब्धि, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

लगातार चोट से जूझ रही है टीम इंडिया

दरअसल, टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेदंबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से काफी समय से बाहर चल रहे हैं। वहीं रविंद्र जडेजा भी चोट का शिकार हैं, इसके अलावा शमी को भी बांग्लादेश दौरे से ठीक पहले चोट लगी है, इसके बाद अब कप्तान रोहित शर्मा और दीपक चाहर भी इंजरी का शिकार हो गए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 09, 2022 12:06 PM
संबंधित खबरें