IND vs BAN 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज ढाका के मीरपुर रोड स्थित शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच को जीतकर जहां बांग्लादेश की टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन के पास ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न को पछाड़ने का सुनहरा मौका है।
शाकिब अल हसन शेन वार्न को इस मामले में कर सकते हैं पीछे
शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ पहले विकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 10 ओवर में महज 36 रन देकर उन्होंने 5 अहम विकेट चटकाए थे। शाकिब के सामने अब भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न को पीछे छोड़ने का मौका है। शाकिब अगर भारत के खिलाफ 3 विकेट चटकाते हैं तो वह वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में वॉर्न की बराबरी कर लेंगे, जबकि 4 विकेट लेने के साथ ही वनडे में उनसे आगे निकल जाएंगे।
और पढ़िए –BAN vs IND: रोहित शर्मा के अंगूठे में लगी चोट, भेजा गया अस्पताल
शाकिब का वनडे रिकॉर्ड
शाकिब ने अब कुल 222 वनडे मुकाबले खेलने के बाद 290 विकेट हासिल किए हैं। 29 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं शेन वार्न ने 194 वनडे मैच खेलने के बाद कुल 293 विकेट हासिल किए थे। 33 रन देकर 5 विकेट उनका सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन रहा था। अब शाकिब को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 4 विकेट और लेने है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (सी), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें