IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया बिखर गई है। 36 ओवर तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 163 रन बनाए हैं। बांग्लादेश की तरफ शाकिब अल हसन ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 5 विकेट चटकाकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी है।
इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ढाका के शेरे बांगला स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित-शर्मा और शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए। टीम इंडिया की सलामी जोड़ी को शाकिब अल हसन और Mehidy Hasan Miraz ने वापस भेजा।
और पढ़िए – IND vs BAN: ‘हम इसके आदी…’, बांग्लादेश से मिली करारी हार पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान
Shakib 🇧🇩
Trun the Game 🏏#INDvsBAN #Bangladesh pic.twitter.com/WTjKDaKuCE
- विज्ञापन -— Waseem Ahmed (@sasta_Badami) December 4, 2022
शाकिब अल हसन ने इन 5 बल्लेबाजों को आउट किया
बांग्लादेश के सीनियस खिलाड़ी और बेहतरीन ऑलराउंड शाकिब अल हसन ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच विकेट चटकाकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी है। शाकिब ने पहले रोहित शर्मा को बोल्ड मारा, फिर विराट कोहली को फंसाया, इसके बाद वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चहर का शिकार किया।
Wow 🤘🤘 what an over ny Shakib al hasan @Sah75official 😍😍😍 🇧🇩🏏🌹🐅@ImRo45 and @imVkohli gone 🤣🤣
Come on Bangladesh 🐅🏏🇧🇩#Bangladesh #icc #Cricket #india
Bangladesh vs india @BCBtigers vs @BCCI pic.twitter.com/aGXoghDQjy— 𝐊𝐚𝐢𝐮𝐦 𝐌𝐨𝐧𝐬𝐡𝐢 🇧🇩🌹 (@MonshiKaium) December 4, 2022
और पढ़िए – IND vs BAN: मेहदी हसन का तूफान देख एलन डोनाल्ड की नसों में भरा रोमांच, डगआउट में खुशी से झूमे, देखें वीडियो
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)
लिटन दास (c), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (w), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (C), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें