Virender Sehwag Praised Australia IND vs AUS: टीम इंडिया भले ही विश्व कप का फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई हो, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। रविवार को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद करोड़ों फैंस और भारतीय टीम के खिलाड़ियों के दिल टूटे नजर आए। इस बीच कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनका हौसला बढ़ाया है। दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के लिए बड़ी बात कहते हुए ऑस्ट्रेलिया के एक निर्णय की तारीफ की।
ट्रैविस हेड को लेने का निर्णय सर्वोच्च
सहवाग ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- विश्व कप जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई। फाइनल के दिन वे सर्वश्रेष्ठ टीम थे। ट्रैविस हेड बिल्कुल अविश्वसनीय थे, WTC फाइनल में POTM बने।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल जीता और WC फाइनल में अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेलकर खेल को समाप्त किया। चोट के कारण विश्व कप के पहले भाग में नहीं खेल पाने के बावजूद उन्हें टीम में रखने का ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च निर्णय था।
Many Congratulations Australia on winning the World Cup. They were the best side on the day of the finals. Travis Head was simply unbelievable,was the POTM in WTC finals,won the semis for Aus and played one of the best ever innings in a WC Final and finished the game.
Australia's…---विज्ञापन---— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 19, 2023
हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं
इसके बाद सहवाग ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया। उन्होंने लिखा- हमारे लड़कों ने पूरे टूर्नामेंट में जो प्रयास किया उसके लिए हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं, उन्होंने पूरे विश्व कप में हमें खुशी के कई पल दिए, लेकिन दुर्भाग्य से फाइनल में वे अपनी सीमा पार नहीं कर पाए।
Forever etched in history 😍#CWC23 pic.twitter.com/pxYyRjLsvm
— ICC (@ICC) November 19, 2023
ट्रैविस हेड का दमदार शतक
ट्रैविस हेड ने फाइनल में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 120 गेंदों में 15 चौके-4 छक्के ठोक 137 रन जड़े। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में धमाकेदार बल्लेबाजी की। वहीं मार्नस लाबुशेन ने दूसरे छोर से बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 110 गेंदों में नाबाद 58 रन जड़े। ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों का लक्ष्य 43 ओवर में 6 विकेट हाथ में रहते हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही छठी बार विश्व कप ट्रॉफी उठाई।
ℂℍ𝔸𝕄ℙ𝕀𝕆ℕ𝕊 𝕎𝕀𝕋ℍ 𝕋ℍ𝔼 🏆#CWC23 pic.twitter.com/iQ8DxtHIG2
— ICC (@ICC) November 19, 2023
हालांकि टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उसने सेमीफाइनल समेत सभी 10 मैच जीते। भारतीय टीम ने सभी टीमों को शिकस्त दी, लेकिन फाइनल में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाई। बहरहाल, इस हार के बाद टीम इंडिया के फैंस और खिलाड़ी बेहद निराश हैं, लेकिन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि खेल में जीत-हार से ज्यादा हौसला जरूरी है, जिसे भारतीय टीम ने इस विश्व कप में बखूबी प्रदर्शित किया।