---विज्ञापन---

वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के एक निर्णय की तारीफ की, टीम इंडिया से क्यों कहा- सिर ऊंचा रख सकते हैं?

Virender Sehwag Praised Australia IND vs AUS: दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के लिए बड़ी बात कहते हुए ऑस्ट्रेलिया के एक निर्णय की तारीफ की। 

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 19, 2023 23:50
Share :
IND vs AUS: Virender Sehwag praised Australia decision to have Travis Head Encourage team india
IND vs AUS: Virender Sehwag praised Australia decision to have Travis Head Encourage team india

Virender Sehwag Praised Australia IND vs AUS: टीम इंडिया भले ही विश्व कप का फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई हो, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। रविवार को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद करोड़ों फैंस और भारतीय टीम के खिलाड़ियों के दिल टूटे नजर आए। इस बीच कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनका हौसला बढ़ाया है। दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के लिए बड़ी बात कहते हुए ऑस्ट्रेलिया के एक निर्णय की तारीफ की।

ट्रैविस हेड को लेने का निर्णय सर्वोच्च

सहवाग ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- विश्व कप जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई। फाइनल के दिन वे सर्वश्रेष्ठ टीम थे। ट्रैविस हेड बिल्कुल अविश्वसनीय थे, WTC फाइनल में POTM बने।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल जीता और WC फाइनल में अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेलकर खेल को समाप्त किया। चोट के कारण विश्व कप के पहले भाग में नहीं खेल पाने के बावजूद उन्हें टीम में रखने का ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च निर्णय था।

हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं

इसके बाद सहवाग ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया। उन्होंने लिखा- हमारे लड़कों ने पूरे टूर्नामेंट में जो प्रयास किया उसके लिए हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं, उन्होंने पूरे विश्व कप में हमें खुशी के कई पल दिए, लेकिन दुर्भाग्य से फाइनल में वे अपनी सीमा पार नहीं कर पाए।

ट्रैविस हेड का दमदार शतक

ट्रैविस हेड ने फाइनल में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 120 गेंदों में 15 चौके-4 छक्के ठोक 137 रन जड़े। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में धमाकेदार बल्लेबाजी की। वहीं मार्नस लाबुशेन ने दूसरे छोर से बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 110 गेंदों में नाबाद 58 रन जड़े। ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों का लक्ष्य 43 ओवर में 6 विकेट हाथ में रहते हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही छठी बार विश्व कप ट्रॉफी उठाई।

हालांकि टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उसने सेमीफाइनल समेत सभी 10 मैच जीते। भारतीय टीम ने सभी टीमों को शिकस्त दी, लेकिन फाइनल में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाई। बहरहाल, इस हार के बाद टीम इंडिया के फैंस और खिलाड़ी बेहद निराश हैं, लेकिन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि खेल में जीत-हार से ज्यादा हौसला जरूरी है, जिसे भारतीय टीम ने इस विश्व कप में बखूबी प्रदर्शित किया।

ये भी पढ़ें: हम आज और हमेशा आपके साथ… PM Modi ने हार के बाद बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला, ट्रैविस हेड का लिया नाम

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 19, 2023 11:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें