TrendingHanuman JayantiMP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘एक हाथ का कमाल’..Virat Kohli बने सुपरमैन और पकड़ लिया खतरनाक कैच…देखें VIDEO

IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त खेल दिखाया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया है। मुकाबले के आखिरी ओवर में कंगारू टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर भारत को […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 17, 2022 15:39
Share :
IND vs AUS Virat Kohli take amazing catch

IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त खेल दिखाया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया है। मुकाबले के आखिरी ओवर में कंगारू टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। उन्होंने एक रनआउट भी किया।

अभी पढ़ें WI vs SCO: विश्वकप में फिर हुआ बड़ा उलटफेर, दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने दी 42 रनों से मात

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने 20 ओवर में 186 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया 180 ही बना पाई और 6 रनों से मुकाबला भारत ने अपने नाम कर लिया। इस मैच में विराट कोहली ने एक शानदार कैच पकड़कर महफिल लूट ली।

https://twitter.com/aamir28_/status/1581912509648633856?s=20&t=YeGFMeeVZTzm1AzJnyg0Yw

विराट कोहली ने एक हाथ से पकड़ा जबरदस्त कैच

दरअसल, अंतिम ओवर की 4 गेंद पर 7 रनों की जरूरत थी। शमी के हाथों में गेंद थी और सामने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस बैटिंग कर रहे थे। शमी ने स्टंप में गेंद फेंकी, जिसे कमिंस ने लॉग ऑन के ऊपर से छक्का मारना चाहा, लेकिन विराट कोहली ने हवा में उछलकर गेंद को एक हाथ से पकड़ लिया। विराट कोहली का ये जबरदस्त कैच देख हर कोई हैरान है।

https://twitter.com/sahil_18vk/status/1581911545755627520?s=20&t=YeGFMeeVZTzm1AzJnyg0Yw

मोहम्मद शमी ने एक ओवर में चटकाए 4 विकेट

कैच लेने के बाद विराट ने जमकर जश्न भी मनाया। उनके चेहरे की खुशी बता रही थी कि यह कैच नहीं बल्कि मैच पकड़ा है। इसके बाद अगली ही गेंद पर शमी ने एश्टन एगर को रन आउट किया. फिर जोश इंग्लिश को बोल्ड मारा और अंतिम गेंद पर केन रिचर्डसन को भी बोल्ड कर दिया। इस तरह टीम इंडिया 6 रनों से यह मुकाबला जीत गई।

अभी पढ़ें W W W W…Mohammed Shami ने मचाई तबाही…1 ओवर में कर दिया कंगारूओं का काम तमाम, देखें VIDEO

 

टीम इंडिया का स्कोरकार्ड

ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए मुकाबले में भारत ने 186 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और ऑस्ट्रेलिया को 180 के स्कोर पर ही समेट दिया। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए। उन्होंने 33 बॉल में 57 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 33 बॉल में 51 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 151.51 का रहा।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 17, 2022 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version