IND vs AUS 1st Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं रविंद्र जडेजा और अश्विन के कहर के चलते वे 177 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की बदौलत शानदार शुरूआत की। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज टॉड मर्फी ने टीम की हालत खराब कर दी और एक- एक करके तीन विकेट ले लिए। जिसमें सबसे बड़ा विकेट चेतेश्वर पुजारा का था जिन्हें मर्फी ने जाल में फंसा लिया।
शॉट मारने जा रहे थे पुजारा, मर्फी ने कर दिया खेल
भारतीय टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के सामने जमकर बोलता है। वे जब अश्विन के विकेट के बाद मैदान पर उतरे तो टीम को उनके काफी उम्मीदे थी। पुजारा ने आते ही एक शानदार चौका जड़ा और अपनी लय के बारे में बताया। 45वें ओवर में गेंदबाजी करने आए टॉड मर्फी पर भी उन्होंने दबाव बनाना चाहा और पहली ही गेंद पर घुटना टेक कर रिवर्स स्वीप खेलने गए लेकिन मर्फी ने इसे समझ लिया और गेंद धीमी डाली जिसके चलते बॉल ज्यादा दूर नहीं गई और इसे बोलेंड ने आसानी से पकड़ लिया। इसी के चलते मर्फी के 3 विकेट पूरे हो गए और भारत को एक बड़ा झटका लग गया।
और पढ़िए – शतक ठोक Rohit ने दी कातिल मुस्कान, जडेजा-कोहली हुए फिदा, Smith ने दिया ये रिएक्शन
Cheteshwar Pujara का विकेट देखने के लिए यहां क्लिक करें
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें