TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

W W W W…Mohammed Shami ने मचाई तबाही…1 ओवर में कर दिया कंगारूओं का काम तमाम, देखें VIDEO

IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया है। मुकाबले के आखिरी ओवर में कंगारू टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। इस ओवर में एक विकेट रनआउट […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 17, 2022 15:39
Share :
IND vs AUS T20 World Cup Mohammed Shami 4 wickets

IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया है। मुकाबले के आखिरी ओवर में कंगारू टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। इस ओवर में एक विकेट रनआउट भी हुआ।

अभी पढ़ें AB de Villiers की तरह छक्का उड़ाना चाहते थे सूर्या, गेंदबाज ने चालाकी से फंसाया…फिर खूब हंसाया…देखें VIDEO

अंतिम ओवर का रोमांच

1 साल बाद मैदान पर वापसी करने वाले शमी मैच में छा गए। उन्होंने पहले और मैच के आखिरी ओवर की 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट झटके। इस ओवर से पहले ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीतते दिख रहा था, लेकिन शमी ने बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्हीं की तरह यॉर्कर डालते हुए कमाल कर दिया।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंतिम ओवर कैसा रहा?

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। लेकिन यहां शमी ने शानदार गेंदबाजी करके महफिल लूट ली और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीनकर इंडिया को झोली में डाल दी। नीचे जानते हैं अंतिम ओवर में क्या -क्या हुआ..

  1. पहली गेंद शमी ने लो फुल-टॉस डाली और इस बॉल पर कमिंस ने 2 रन लिए।
  2. दूसरी गेंद शमी ने यॉर्कर डाली और इस गेंद पर भी उन्होंने 2 रन लिए।
  3. अब बारी थी तीसरी गेंद की। ये अहम गेंद थी क्योंकि बल्लेबाज बड़े शॉट की तलाश में था, ऐसा हुआ भी। पैट कमिंस ने छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन तीसरी बॉल पर शमी ने पैट कमिंस को कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया।
  4. इसके बाद चौथी गेंद पर शमी ने एश्टन एगर को रन आउट किया।
  5. पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने जोश इंग्लिश को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर दिया।
  6. आखिरी गेंद भी मोहम्मद शमी ने कमाल फेंकी। उन्होंने केन रिचर्डसन को भी बोल्ड कर भारत को जीत दिला दी।

अभी पढ़ें IND vs AUS: रोमांचक मुकाबले में जीती टीम इंडिया, फिंच की तूफानी पारी गई बेकार..देखें स्कोरकार्ड

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल

ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए मुकाबले में भारत ने 186 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और ऑस्ट्रेलिया को 180 के स्कोर पर ही समेट दिया। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए। उन्होंने 33 बॉल में 57 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 33 बॉल में 51 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 151.51 का रहा।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 17, 2022 01:48 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version