TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘भारत में खेलना चुनौतीपूर्ण’…जीत के हीरो ने मैच के बाद दिया ये बड़ा बयान

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया। निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 27 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में स्पिनर एडम जंपा ने कमाल की गेंदबाजी की और 45 रन देकर चार विकेट झटके। उन्हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद एडम […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 24, 2023 11:40
Share :
IND vs AUS Player of the match Adam Zampa reacts

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया। निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 27 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में स्पिनर एडम जंपा ने कमाल की गेंदबाजी की और 45 रन देकर चार विकेट झटके। उन्हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद एडम जंपा ने कहा कि ‘भारत में खेलने चुनौतीपूर्ण होता है। मैं पहले भी यहां सफलता चख चुका हूं। मुझे मेरे प्रदर्शन का ईनाम मिला।’

जंपा ने की एश्टन एगर की तारीफ

एडम जंपा ने अपने टीम के साथ एश्‍टन एगर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एगर ने मैच का रुख पलटा। उन्होंने ये भी कहा कि वो (एश्टन एगर) प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के हकदार हैं। उन गेंदबाजों को शुभकामनाएं, जिन्‍होंने मुझसे पहले गेंदबाजी की। हमें हमारी प्रक्रिया और अपने गेम प्‍लान को लेकर एक-दूसरे पर विश्‍वास है।’

और पढ़िए – IND vs AUS: स्मिथ की कप्तानी के दीवाने हुए अश्विन, तारीफ में लिखी ये बड़ी बात, जानें

एश्टन एगर ने गेदंबाजी में किया कमाल

आपको बता दें कि एडम जंपा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे वनडे में एश्‍टन एगर ने शादनार बॉलिंग की। उन्होंने विराट कोहली (54) को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया और फिर सूर्यकुमार यादव को क्‍लीन बोल्‍ड करके ऑस्‍ट्रेलिया की मैच में वापसी कराई। एगर ने अपने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 बड़े विकेट निकाले थे।

2019 के बाद घर में दूसरी बार हारी भारतीय टीम

2019 के बाद पहली बार भारत को अपने घर पर वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ही 2019 में भारत को उसी के घर पर 3-2 से वनडे सीरीज में मात दी थी। 2019 के बाद भारतीय टीम ने अपने घर में लगातार सात वनडे सीरीज जीती थीं।

और पढ़िए – IND vs AUS: सूर्या के बल्लेबाजी क्रम में किया गया बदलाव, क्या खराब फॉर्म थी वजह? जानें कप्तान रोहित शर्मा का जवाब

पिछले 14 सालों में घर में 5 बार हारी भारतीय टीम

अगर बात पिछले 14 सालों की करें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को उसी की सरजमीं पर 3 बार हराया है। पिछले 14 साल में भारत कुल 5 बार हारी है, जिसमें से 3 बार कंगारू टीम ने उसे मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2009, 2019 और 2023 में भारतीय टीम को शिकस्त दी। जबकि पाकिस्तान ने 2012/13 और साउथ अफ्रीका ने 2019 में टीम इंडिया को हराया था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 23, 2023 12:28 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version