India vs Australia playing 11: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा। ये इस मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच है ऐसे में भारत इसे जीतने के लिए हर तरकीब अपनाना चाहेगी। मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच कप्तान रोहित ने टीम के संयोजन को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है।
रविवार को रोहित एंड कंपनी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे एकदिवसीय विश्व कप खिताब के लिए भारत की खिताबी दावेदारी की शुरुआत करेगी। पांच बार के चैंपियन के खिलाफ भारत के विश्व कप मैच से पहले रोहित ने स्पष्ट किया कि इन-फॉर्म शुबमन गिल को बाहर नहीं किया गया है।
तीन स्पिनर्स के साथ खेल सकती है टीम इंडिया
भारतीय कप्तान ने कहा कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम चेपॉक में रविचंद्रन अश्विन को उतारने के लिए तैयार है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का विशेष उल्लेख करते हुए, रोहित ने स्वीकार किया कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन स्पिनरों को खिलाने का जोखिम उठा सकता है।
उन्होंने कहा कि “हां, मेरा मतलब है कि यह हमारे पास सुविधा है जहां हम तीन स्पिनरों को खिलाने का जोखिम उठा सकते हैं क्योंकि मैं वास्तव में हार्दिक पंड्या को सिर्फ एक सीमर नहीं मानता हूं। वह (हार्दिक) एक उचित तेज गेंदबाज है, जो अच्छी गति बढ़ा सकता है। तो, इससे हमें फायदा मिलता है। इससे हमें तीन स्पिनरों और तीन सीमरों को खेलने की सुविधा भी मिलती है। इसलिए, इसकी संभावना है।’
रविचंद्रन अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। ऐसे में उनके खेलने से टीम इंडिया को फायदा हो सकता है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 48 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और इसमें 144 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में कैरम बॉल स्पेशलिस्ट ने कंगारुओं के खिलाफ 17 मुकाबले खेले हैं और इसमें 20 विकेट अपने नाम किए हैं।