TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

IND vs AUS: 8 रन बनाकर सूर्या ने की कपिल देव की बराबरी, जानिए यह अनजाना रिकॉर्ड

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्या से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन नाथन लायन के जाल में उलझ गए और अपना विकेट गवां बैठे। हालांकि सूर्या ने महज 8 रनों की पारी खेलकर भी एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 10, 2023 21:56
Share :
suryakumar yadav kapil dev debut test

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्या से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन नाथन लायन के जाल में उलझ गए और अपना विकेट गवां बैठे। हालांकि सूर्या ने महज 8 रनों की पारी खेलकर भी एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसमें वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के साथ हो गए। आप सोच रहे होंगे भला ऐसा कौन सा रिकॉर्ड हैं। तो इसकी जानकारी हम आपको देते हैं।

कपिल देव ने भी डेब्यू में बनाए थे 8 रन

दरअसल, सूर्यकुमार यादव की तरह कपिल देव ने भी डेब्यू टेस्ट में महज आठ रन बनाए थे। साल 1978 में कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। इस मैच में कपिल आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, जहां वह महज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब कपिल देव की तरह सूर्यकुमार यादव भी महज 8 रन बनाकर अपने डेब्यू टेस्ट में आउट हो गए।

और पढ़िए –  ‘𝐑𝐑𝐑’…सचिन तेंदुलकर ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया नया नाम…तारीफ में कही बड़ी बात

सूर्या ने किया निराश

बता दें कि सूर्यकुमार यादव को टेस्ट में मौका मिला था, उनके फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन सूर्या बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। जिससे उनके फैंस निराश हो गए। सूर्यकुमार यादव ने महज 20 गेंदों में 8 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने केवल 1 चौका जमाया। हालांकि सूर्या के पास अभी दूसरी पारी होगी। जिसमें उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है।

और पढ़िए22 साल के Todd Murphy ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बने

केएस भरत ने भी बनाए 8 रन 

इसे भी संयोग ही कहा जा सकता है कि डेब्यू टेस्ट में केएस भरत ने भी महज 8 रन ही बनाए। उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए महज 8 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका लगाया। इस तरह सूर्या के साथ केएस भरत भी कपिल देव की लिस्ट में शामिल हो गए।

डेब्यू टेस्ट में 8 रनों का रिकॉर्ड

खास बात यह है कि अपने डेब्यू टेस्ट में महज 8 रन बनाने का निराशाजनक रिकॉर्ड द ग्रेट कपिल देव और मिस्टर-360 सूर्या ने ही नहीं बनाया है। बल्कि भारत के 13 ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में महज 8 रन बनाए हैं। जबकि विश्व 115 बल्लेबाजों ने टेस्ट डेब्यू में महज 8 रन बनाए।

भारत की मजबूत स्थिति

सूर्या भले ही पहले टेस्ट में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। लेकिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में फिलहाल नजर आ रही है। भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया पर 49 रनों की बढ़त बना ली है। कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाकर क्रीज पर है। रोहित 118 रनों पर नाबाद हैं। जबकि रवींद्र जडेजा 34 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 10, 2023 02:38 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version