IND vs AUS Prediction: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले क्रिकेट के कई स्टार खिलाड़ी अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। बीते दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि भारत फाइनल मुकाबले में 65 के स्कोर पर ऑलआउट हो जाएगा। इसके अलावा कई ऐसी भविष्यवाणी हैं, जो भारत के पक्ष में भी की जा रही है। भारत के पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली से लेकर रवि शास्त्री ने भी मुकाबले के लेकर भविष्यवाणी की है। चलिए आपको बताते हैं विश्व कप से पहले कौन सी 5 भविष्यवाणी खूब सुर्खियां बटोर रही है।
20 years later, they meet again in the Men's CWC Final 🏆
---विज्ञापन---All about the #CWC23 Final ➡️ https://t.co/DYhuEFNkZx pic.twitter.com/wZbjKvkhfz
— ICC (@ICC) November 18, 2023
---विज्ञापन---
‘फाइनल में गिल जड़ेगा शतक’
भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर भविष्यवाणी की है। भज्जी ने कहा कि फाइनल मुकाबले में कोहली और रोहित का बल्ला चले या फिर नहीं चले, लेकिन इस मैच में शुभमन गिल के बल्ले से शतकीय पारी आने वाली है। गिल के बल्ले से इस विश्व कप एक भी शतक नहीं निकला है, लेकिन फाइनल में यह इंतजार खत्म हो जाएगा। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि फाइनल में भारत का जीतना तय है, इसमें कोई संदेह नहीं है।
A dominant unbeaten run to the #CWC23 Final 🏆
More 👉https://t.co/87H9ohBuf1 pic.twitter.com/kK45kx4k96
— ICC (@ICC) November 18, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को कोहली का नहीं… इस खिलाड़ी का है खौफ? कंगारू कप्तान ने खुद दिया जवाब
ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी में करनी होगी सुधार
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी फाइनल मुकाबले से पहले भविष्यवाणी कर दी है। रवि शास्त्री ने कहा कि भारत को फाइनल में कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है। भारतीय टीम जैसे खेल रही है, ठीक वैसे ही खेलती रहे, विश्व कप ट्रॉफी हमारे पास होगा। ऐसे में शास्त्री ने भी ट्रॉफी जीतने का दावा कर दिया है। भारत के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने कहा कि भारतीय टीम अभी तक अजेय रही है और फाइनल मुकाबले में भी अजेय ही रहेगी। इसके अलावा खुद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भविष्यवाणी की है कि यह विश्व कप भारत जीतने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज माइकल बेवन ने कहा कि विश्व कप जीतने की संभावना सबसे अधिक भारत की है। ऑस्ट्रेलिया को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है।