TrendingExit Polls 2023Rajasthan Assembly Election 2023Madhya Pradesh Assembly Election 2023Chhattisgarh Assembly Election 2023

---विज्ञापन---

PCB ने किया बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप के लिए इस दिन होगी पाकिस्तान टीम की घोषणा

Pakistan World Cup Team: वर्ल्ड कप के लिए ज्यादातर देशों ने अपनी प्रोविजनल टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें 27 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है। हालांकि पाकिस्तान ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है। इसे लेकर अटकलों का दौर जारी है। पाकिस्तान की टीम का ऐलान कब होगा, इसे लेकर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 21, 2023 22:12
Share :

Pakistan World Cup Team: वर्ल्ड कप के लिए ज्यादातर देशों ने अपनी प्रोविजनल टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें 27 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है। हालांकि पाकिस्तान ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है। इसे लेकर अटकलों का दौर जारी है। पाकिस्तान की टीम का ऐलान कब होगा, इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से गुरुवार को कहा कि विश्व कप 2023 के लिए टीम की घोषणा शुक्रवार 22 सितंबर को होगी।

पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि प्रबंधन समिति के प्रमुख जका अशरफ की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें मिकी आर्थर की अध्यक्षता में कोचिंग स्टाफ, कप्तान बाबर आजम, उप-कप्तान शादाब खान, पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और मोहम्मद हफीज शामिल रहे। इससे पहले बुधवार को हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2023 में नेशनल टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न, बल्लेबाजी कोच एंड्रयू पुटिक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और अन्य भी मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान डॉ. सोहेल सलीम ने खिलाड़ियों की चोटों और रीहैब के बारे में बताया। मीटिंग की चर्चा से यह भी पता चला कि पिछले प्रबंधन ने कई खिलाड़ियों को लीग क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी जिससे वे नेशनल टीम में शामिल होने से पहले काफी थक गए थे।

विश्व स्तरीय बल्लेबाज और गेंदबाज

अशरफ ने कहा- हमें विश्वास है कि एशिया कप में मिले अनुभव से हमें सीखने का मौका मिलेगा। इससे आईसीसी पुरुष विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा- हमारी टीम प्रतिभा से भरी हुई है। हमारा मानना है कि उनमें उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और जीतने की क्षमता है। हमारे पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज और गेंदबाज हैं।

इंजमाम उल हक करेंगे ऐलान 

मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से मीटिंग में नहीं जा सके। उन्होंने जका अशरफ से मुलाकात कर अपना इनपुट साझा किया। समीक्षा पूरी होने के बाद इंजमाम ने आईसीसी विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम को अंतिम रूप दे दिया है। इसकी घोषणा शुक्रवार सुबह 11:15 बजे गद्दाफी स्टेडियम में होने वाली एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी।

First published on: Sep 21, 2023 10:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version