ICC Rankings: शतक लगाने के बाद Virat Kohli ने मारी लंबी छलांग, अक्षर पटेल को भी शानदार बैटिंग का मिला इनाम
icc test ranking Virat Kohli advantage of seven places Axar Patel
ICC Rankings: विराट कोहली (Virat Kohli) को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Rankings)में जबरदस्त फायदा मिला है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली थी, जिससे उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में शानदार उछाल किया है। इसके अलावा अक्षर पटेल (Axar Patel) को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग का फायदा मिला है।
विराट कोहली को सात स्थान का फायदा
विराट कोहली को टेस्ट में रैंकिंग में सात स्थान का फायदा मिला है। विराट कोहली पहले टेस्ट बल्लबाजों की लिस्ट में 20वें नंबर पर थे, लेकिन अब वह सात अंकों के फायदे के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की शानदार पारी खेली थी। विराट ने करीब तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया था।
और पढ़िए - PSL 2023: बाबर आजम के खिलाफ मोहम्मद आमिर क्यों उगलते हैं आग? गेंदबाज ने बताई वजह
अक्षर बैटिंग-बॉलिंग का फायदा
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चारों टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फायदा मिला है। अक्षर 8 स्थानों की उछाल के साथ 44वें स्थान पर आ गए हैं। जबकि टेस्ट ऑलराउंडर की लिस्ट में वह 2 अंकों के फायदे के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। पहले नंबर पर रविंद्र जडेजा, दूसरे पर आर अश्विन तीसरे पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और चौथे पर अक्षर पटेल हैं। वहीं गेंदबाजों की सूची में अक्षर पटेल 28वें स्थान पर हैं।
और पढ़िए - PAK vs AFG: ‘टीम को तबाह करने की दिशा में पहला कदम …’, PCB के फैसले पर भड़क गए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान
अश्विन-जडेजा नंबर वन
वहीं गेंदबाजों की सूची में आर अश्विन ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। अक्षर पटेल 869 अंकों के साथ टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज हैं। वहीं 431 अंकों के साथ रविंद्र जडेजा टेस्ट के नंबर वन ऑलराउंडर हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में हुई इंडिया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.