ODI World Cup 2023: इन दिनों दुनियाभर में वनडे विश्व कप की धूम देखने को मिल रही है इस बार विश्व कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। दर्शक ऑनलाइन मैच देखने से लेकर स्टेडियम में पहुंचने तक हर तरह से अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं।
वहीं अब विश्व कप में एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है और इस बार कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि दर्शक बड़ा कारनामा करने वाले है। टूर्नामेंट अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। इसके अलावा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले गांगुली का बुमराह, शमी, सिराज के लिए रियलिटी चेक, कह दी बड़ी बात
विश्व कप 2023 देखने अभी तक पहुंचे 10 लाख दर्शक
बता दें, विश्व कप 2023 को देखने के लिए अभी तक 10 लाख दर्शक पहुंच चुके है। अब विश्व कप का ये 13वां संस्करण अब तक के सबसे अधिक दर्शकों वाले आईसीसी टूर्नामेंट का रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर है। शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान दस लाख दर्शक पूरे हो गए। टूर्नामेंट के 13वें संस्करण के पूरा होने से पहले अभी छह मैच बाकी हैं विशाव कप 2023 का आयोजन रिकॉर्ड तोड़ने और अब तक का सबसे अधिक दर्शकों वाला क्रिकेट विश्व कप बनने जा रहा है।
Another milestone achieved at #CWC23 😍
More 👉 https://t.co/qdnaQ3oTkQ pic.twitter.com/SLAQT0Gubw
— ICC (@ICC) November 11, 2023
आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली का मानना है कि टूर्नामेंट पहले ही काफी सफल रहा है और वह नॉकआउट चरण के दौरान और अधिक रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद कर रहे हैं। टेटली ने कहा, “दस लाख से अधिक रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों के साथ, आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को एकदिवसीय प्रारूप में समर्थन और रुचि की याद दिला दी है, जो इस बात पर प्रकाश डालता है कि विश्व कप क्रिकेट को कितना महत्व दिया जाता है।”