---विज्ञापन---

World Cup 2023: विश्व कप में टूटने वाला है एक और रिकॉर्ड, खिलाड़ी नहीं दर्शक करेंगे ये कारनामा

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में अब खिलाड़ी नहीं बल्कि दर्शक एक नया रिकॉर्ड बनाने वाले है। जो आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 11, 2023 15:05
Share :
icc odi world cup 2023 One millionth fan Cricket World Cup break records
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: इन दिनों दुनियाभर में वनडे विश्व कप की धूम देखने को मिल रही है इस बार विश्व कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। दर्शक ऑनलाइन मैच देखने से लेकर स्टेडियम में पहुंचने तक हर तरह से अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं।

वहीं अब विश्व कप में एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है और इस बार कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि दर्शक बड़ा कारनामा करने वाले है। टूर्नामेंट अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। इसके अलावा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले गांगुली का बुमराह, शमी, सिराज के लिए रियलिटी चेक, कह दी बड़ी बात

विश्व कप 2023 देखने अभी तक पहुंचे 10 लाख दर्शक

बता दें, विश्व कप 2023 को देखने के लिए अभी तक 10 लाख दर्शक पहुंच चुके है। अब विश्व कप का ये 13वां संस्करण अब तक के सबसे अधिक दर्शकों वाले आईसीसी टूर्नामेंट का रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर है। शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान दस लाख दर्शक पूरे हो गए। टूर्नामेंट के 13वें संस्करण के पूरा होने से पहले अभी छह मैच बाकी हैं विशाव कप 2023 का आयोजन रिकॉर्ड तोड़ने और अब तक का सबसे अधिक दर्शकों वाला क्रिकेट विश्व कप बनने जा रहा है।

---विज्ञापन---

आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली का मानना है कि टूर्नामेंट पहले ही काफी सफल रहा है और वह नॉकआउट चरण के दौरान और अधिक रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद कर रहे हैं। टेटली ने कहा, “दस लाख से अधिक रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों के साथ, आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को एकदिवसीय प्रारूप में समर्थन और रुचि की याद दिला दी है, जो इस बात पर प्रकाश डालता है कि विश्व कप क्रिकेट को कितना महत्व दिया जाता है।”

 

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 11, 2023 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें