ODI World Cup 2023. विराट कोहली का बल्ला वर्ल्ड कप 2023 में जमकर चल रहा है। लोगों को उम्मीद है कि वह जारी टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर के वनडे फॉर्मेट में लगाए गए सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। हाल ही में देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि विराट अपने बर्थडे पर वनडे करियर का 50वां शतक लगाएंगे।
कोहली के नाम वनडे फॉर्मेट में मौजूदा समय में 48 शतक दर्ज हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में कुल 49 शतक लगाए हैं। किंग कोहली अपना जन्मदिन पांच नवंबर को मनाते हैं। ऐसे में गावस्कर की भविष्यवाणी को देखे तो वह पांच नवंबर को सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बात करें जन्मदिन के मौके पर अबतक विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन रहा है, तो वह कुछ इस प्रकार है-
यह भी पढ़ें- SL Vs AFG: अफगानिस्तान ने पूरी की जीत की हैट्रिक, पुणे में चमके रहमत, शाहिदी और फारूकी
विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर अबतक कुल दो मुकाबले खेले हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया टेस्ट मुकाबला और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला गया टी20 मैच शामिल है। अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में वह कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे थे। हाल यह था कि वह महज एक रन बनाकर आउट हो गए थे।
वहीं साल 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ भी उनका बल्ला बिल्कुल खामोश ही गुजरा था। वह इस मैच में केवल दो रन बना पाए थे। ऐसे में वह अपने अगले जन्मदिन पर कैसा प्रदर्शन करेंगे। फैंस इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं।