ODI World Cup 2023 IND vs AUS Final: विश्व कप 2023 का रोमांचक फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 240 रन बनाए है। हर मैच की तरह इस मैच में भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों की ‘लव लाइफ’ यानी उनकी पत्नियां टीम को सपोर्ट करने पहुंची थी। तभी कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि अब फैंस उनकी क्लास लगा रहे है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने Final में क्यों बांधी ब्लैक? सामने आई बड़ी वजह
क्या बोलें हरभजन सिंह?
दरअसल जब मैच के दौरान अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी आपस में बात कर रही थी तब हरभजन ने कहा, “यही मैं सोच रहा था कि बात क्रिकेट की हो रही होगी या फिर फिल्मों की..क्योंकि क्रिकेट के बारे में तो मैं जानता नहीं कितनी समझ होगी इनको।” जिसके बाद अब हरभजन सिंह को सोशल मीडिया पर नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है और फैंस अब उनकी टिप्पणी के लिए काफी आलोचना भी कर रहे हैं।
Typical Harbhajan Singh L. Disgrace as a person. “Filmo ki baat ho rahi hogi ya cricket ki- Pata nahi cricket ki kitni samaj hogi.
---विज्ञापन---Pathetic. pic.twitter.com/oUhxG13aFS
— Areyyyyy Yaarrrrrr (@A_niche11) November 19, 2023
“Shayad filmon ki baatein hori hai ya cricket ki, pata nahi cricket ki kitni samajh hogi”, said Harbhajan while the camera was on Anushka and Athiya 😂😂
— Moana (@ladynationalist) November 19, 2023
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रनों का लक्ष्य
बता दें, इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो काफी हद तक सही भी साबित हुआ। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए। टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय टीम ऑलआउट भी हुई है।
भारत की तरफ से इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली 54 और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।