KKR में गौतम गंभीर की होगी वापसी! एक फोटो ने सोशल मीडिया पर मचा दी खलबली, इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी दिए संकेत
Gautam Gambhir Might Comeback In KKR
Gautam Gambhir Comeback In KKR IPL 2024: पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर को एक बार फिर से केकेआर के साथ जुड़ने की चर्चा तेज हो गई है। दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान रहे गौतम गंभीर ने हाल ही में बॉलीवुड स्टार और केकेआर के मालिक शाहरुख खान से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद ये कयास लगाए जाने लगा कि गंभीर आईपीएल टीम केकेआर से जुड़ने वाले हैं।
गंभीर ने शाहरुख खान से की मुलाकात (Gautam Gambhir Meet Bollywood Actor Shahrukh Khan)
गौतम गंभीर ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान से मुलाकात की। गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह शाहरुख संग दिखाई दे रहे हैं। फोटो को पोस्ट करते हुए गौतम गंभीर ने लिखा, ''वह सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि दिलों के भी राजा हैं। जब भी हम मिलते हैं मैं असीम प्यार और सम्मान के साथ वापस जाता हूं। आपसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। आप बेस्ट हैं।''
अब, गंभीर द्वारा शाहरुख खान की तारीफें करना ये संकेत देता है कि वह अगले सीजन (IPL 2024) से एक बार फिर केकेआर से जुड़ सकते हैं। गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को कई बार आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई है। वर्तमान में गंभीर आईपीएल की नई नवेली टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स के साथ जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका! पहले वनडे में नहीं होंगे ये दो धुरंधर खिलाड़ी
नितीश राणा ने भी दिए संकेत
केकेआर के लिए कप्तानी कर चुके नितीश राणा ने गंभीर की वापसी के संकेत दिए हैं। दिग्गज क्रिकेटर ने एक ट्वीट में लिखा, ''शाहरुख और गंभीर अपने फील्ड के किंग हैं। क्या यह घर वापसी के संकेत हो सकते हैं? बस सोच रहा हूँ।'' अब, देखना होगा कि इस अफवाह में कितना दम है। फिलहाल, आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि गंभीर केकेआर से वापस जुड़ने वाले हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.