---विज्ञापन---

World Cup 2023: भारत की जीत के लिए देशभर में पूजा-पाठ का दौर शुरू, सोशल मीडिया पर छाए वीडियो

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में फैंस हवन-पूजन करने लगे है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 18, 2023 20:21
Share :
fans performed havan for team india watch video icc odi world cup 2023 ind vs aus
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। कल यानी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस बार टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दांवेदार माना जा रहा है और लाखों-करोड़ों फैंस का सपोर्ट भी टीम इंडिया के साथ है। वहीं अब टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में पूजा-पाठ का दौर भी शुरू हो गया है। लोग टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के कप्तान पर गिरी गाज! टीम को मिला नया कैप्टन

---विज्ञापन---

जीत के लिए मुंबई में हवन-पूजन

फाइनल मुकाबले के लिए फैंस काफी उत्साहित दिख रहे है। वहीं मुंबई में फैंस टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन कर रहे है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मुंबई के माधवबाग में फैंस ने पूजा पाठ की। बता दें, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें दुनियाभर के हजारों फैंस मैच देखने के लिए पहुंचेंगे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 1 लाख 32 हजार है।

BJP विधायक ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं

पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ से भाजपा विधायक सह राज्य स्तरीय नेत्री अग्निमित्रा पॉल रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप फाइनल को लेकर मीडिया से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने इस विश्व कप मे दस मैच लगातार जीते हैं एक भी नही हारे इस लिए हमें विश्वास है रविवार को होने वाले विश्व कप के फाइनल मैच मे भी भारत जीत का परचम लहराने जा रही है, उन्होने मोहमद शमी, विराट कोहली सहित भारतीय क्रिकेट टीम के उन तमाम खिलाड़ियों को धन्यवाद करते हुए जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

मैच से पहले दर्शकों को होगा मनोरंजन

बता दें, फाइनल मुकाबले में कई वीआईपी गेस्ट भी शामिल होंगे। इसके अलावा बॉलीवुड सिंगर्स अपनी आवाज का जादू भी बिखेरेंगे। वहीं मैच से पहले इंडियन एयर फोर्स द्वारा एक एयर शो भी होगा। वहीं मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस करके कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि अभी तक हमने कुछ भी तय नहीं किया है। सभी के पास फाइनल खेलने का मौका है। हम पिच को कल रीड करेंगे और 12 से 13 खिलाड़ी हमारे लिए तैयार हैं। हमने अभी 11 तय नहीं किए हैं। मैं चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी रेडी रहें।’

20 साल बाद विश्व कप फाइनल में आमने-सामने दोनों टीमें

बात दें, इससे पहले दोनों टीमें साल 2003 के वनडे विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हुई थी। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। अब पूरे 20 साल बाद भारत के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। भारतीय टीम अभी तक दो बार वनडे विश्व कप के खिताब को अपने नाम कर चुकी है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 18, 2023 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें